Advertisment

Sameer Wankhede: जालसाजी मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व निदेशक पुलिस के सामने हुए पेश

Sameer Wankhede: जालसाजी मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व निदेशक पुलिस के सामने हुए पेश former-director-of-mumbai-ncb-appeared-before-police-in-forgery-case-sameer-wankhede

author-image
Bansal Desk
Sameer Wankhede: कम नहीं हो रही मुश्किलें, उम्र छिपाकर बार लाइसेंस लेने का आरोप

ठाणे। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े, जालसाजी के मामले में बुधवार को ठाणे पुलिस के सामने पेश हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वानखेड़े द्वारा नवी मुंबई में अपने रेस्तरां और बार में शराब बेचने के वास्ते लाइसेंस प्राप्त करने के उद्देश्य से 1997 में कथित तौर पर जालसाजी और गलत जानकारी देने के लिए पुलिस ने यहां एक मामला दर्ज किया है।

Advertisment

बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ठाणे पुलिस को निर्देश दिया था कि प्राथमिकी के सिलसिले में 28 फरवरी तक वानखेड़े के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए। अदालत ने यह भी कहा था कि उन्हें सम्मन भेजे जाने पर जांच में सहयोग करने के लिए शहर की पुलिस के सामने पेश होना होगा। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को वानखेड़े और उनके वकील ठाणे में कोपरी पुलिस थाने में बयान दर्ज कराने पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे। वानखेड़े ने अपने विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी निरस्त कराने के लिए सोमवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है।

sameer wankhede sameer wankhede interview nawab malik on sameer wankhede nawab malik vs sameer wankhede ncb officer sameer wankhede ncb sameer wankhede ncb zonal director sameer wankhede sameer wankhede latest news sameer wankhede ncb sameer wankhede ncb officer sameer wankhede news sameer wankhede arrsted sameer wankhede bar sameer wankhede daughter sameer wankhede father sameer wankhede status sameer wankhede today news sameer wankhede wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें