Lal Krishna Advani: पूर्व डिप्टी पीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आडवाणी को ओल्ड एज रिलेटेड प्रॉब्लम्स हैं।
31 मार्च को आडवाणी को दिया गया था भारत रत्न
लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें घर जाकर सम्मानित किया था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उप-राष्ट्रपति M.वेंकैया नायडू मौजूद थे। पीएम मोदी ने 3 फरवरी को आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया था।
NDA की जीत के बाद आडवाणी से मिले थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को लालकृ्ष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी। वे NDA की जीत के बाद आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
ये खबर भी पढ़ें: इन कर्मचारियों की छुट्टी करेगा मध्यप्रदेश सरकार का ये विभाग, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला
बीजेपी के फाउंडर मेंबर आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के फाउंडर मेंबर्स में से एक हैं। उनका जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। 2002 से 2004 के बीच अटल सरकार में आडवाणी उप-प्रधानमंत्री रहे थे। 1998 से 2004 में वे NDA सरकार में गृह मंत्री रहे थे।