हाइलाइट्स
-
निशा बांगरे का कांग्रेस पार्टी से हुआ मोह भंग
-
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए छोड़ी थी नौकरी
-
दोबारा नौकरी के लिए सरकार से कर रही हैं की मांग
Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। डिप्टी कलेक्टरी छोड़ राजनीति में कदम रखने वाली निशा बांगरे का अब कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। आपको बता दें कि बंसल न्यूज पर खुलासा करते हुए निशा बांगरे ने कहा कि वे एक-दो दिन में कांग्रेस छोड़ देंगी। इसके साथ ही निशा बांगरे अपनी सरकारी नौकरी दोबारा चाहती हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने (Lok Sabha Chunav 2024) निशा बांगरे को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया, जिसकी वजह से निशा बांगरे एक-दो दिन में बड़ा फैसला लेने वाली हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए नौकरी छोड़ी: अब कांग्रेस छोड़ेंगी निशा बांगरे, ये है आगे का प्लानhttps://t.co/3BfcWseuqu#congress #nishabangre #madhyapradesh #MPNews pic.twitter.com/vkd5NYq0tb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 10, 2024
नौकरी वापस लेने के लिए सरकार को लिखा था पत्र
डिप्टी कलेक्टरी छोड़ राजनीति में कदम रखने वाली निशा बांगरे के अब सुर बदल गए हैं। निशा बांगरे अपनी सरकारी नौकरी वापस चाहती हैं। इसे लेकर उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को नौकरी वापस देने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन ये आवेदन अभी तक सरकार के पास पेंडिंग में है।
कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए दिया था इस्तीफा
निशा बांगरे ने कांग्रेस की तरफ से चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) लड़ने के लिए 23 जून, 2023 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे को स्वीकार करवाने के लिए राज्य सरकार से लड़ाई लड़ी थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके सपने को तोड़ दिया। जिस सीट से निशा चुनाव लड़ना चाहती थी, उसपर किसी और को उम्मीदवार बना दिया गया था।
वादे से मुकर गई कांग्रेस
निशा बांगरे ने बंसल न्यूज से बातचीत में बताया कि कांग्रेस ने मुझे लोकसभा टिकट देने का वादा किया था, लेकिन अब पार्टी अपने वादे से मुकर गई। इसलिए पद से इस्तीफा देना चाहती हूं और सरकार से दोबारा से नौकरी चाहती हूं।
हालांकि मुझे अभी बीजेपी से कोई ऑफर नहीं मिला है। नौकरी वापसी के लिए मैंने जनवरी में ही सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा था, जो अभी सरकार के पास पेंडिंग है।
आमला सीट से लड़ना चाहती थीं चुनाव
बता दें कि निशा बांगरे पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से आमला सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं।
हालांकि, जब तक सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया, तब तक कांग्रेस ने आमला सीट से एक और उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी।
परिवार चाहता है नौकरी में वापस जाऊं- निशा बांगरे
निशा बांगरे ने बताया कि मेरा परिवार चाहता है कि मैं नौकरी पर वापस आ जाऊं। मध्यप्रदेश सेवा नियम में इसका प्रावधान है।
आगे कहा कि ऐसे भी उदाहरण हैं जहां सरकारी कर्मचारियों ने पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा और चुनाव हारने के बाद दोबारा सेवा में वापस आ गए।
बंसल न्यूज पर खास बातचीत में निशा बांगरे ने बताया
सवाल- क्या कांग्रेस के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा आपका?
जवाब- मैं कांग्रेस नेता बनने आई थी, प्रवक्ता बनने नहीं आई! अगर मुझे बंद कमरे में ही बैठना था, तो मुझे कांग्रेस जॉइन करने की जरूरत ही नहीं थी। मैने कांग्रेस पार्टी के लिए नौकरी छोड़ी, लेकिन कांग्रेस ने मेरे बारे में नहीं सोचा।
सवाल- आप दोबारा से नौकरी पर जाना चाहती हैं?
जवाब- मेरे परिवार की इच्छा है कि मैं दोबारा से नौकरी पर आ जाऊं, क्योंकि जिस उद्देश्य से मैने नौकरी पद से इस्तीफा दिया था वो उद्देश्य मेरा पूरा होता नहीं दिख रहा है।
सवाल- जहां आप नौकरी छोड़कर आईं हैं, क्या वहां रास्ता खुला है आपका?
जवाब- मैने नौकरी वापसी के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है। इसके अलावा भी मैं नौकरी में एक सही प्लेटफॉर्म ढूंढ रहीं हूं।
सवाल- क्या राजनीति में आकर आपका मोह भंग हुआ है?
जवाब- मेरा राजनीति से मोह भंग नहीं हुआ है, लेकिन मुझे जो दायित्व पार्टी से मिला है, उसमें में सहज नहीं पाती हूं। में जनता के बीच में जाकर सेवा करना चाहती हूं।
सवाल- हो सकता है आगे पार्टी आपके बारे में विधायक या सांसद के बारे में सोचे?
जवाब- मैं बहुत सामान्य परिवार से हूं और बहुत मुस्किल से पढ़ लिखकर यहां पहुंची हूं। पहले मुझे लगा था कि मेरा अच्छा करियर मिल सकता है, लेकिन मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर पाउंगी। अगर सरकार नौकरी पर वापस लेती है तो मैं वापस नौकरी पर जाना चाहूंगी।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: कमलनाथ के बाद अब दिग्विजय को BJP का झटका, इस समर्थक ने छोड़ा कांग्रेस का साथ