Delhi News: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi News) आज (16 अगस्त शुक्रवार) से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Delhi News) कर जानकारी दी कि रणनीति के अनुसार बुधवार को पहली पदयात्रा ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह पदयात्रा शुरू नहीं हो पाई।
पहले 14 अगस्त को निकली थी यात्रा
16 अगस्त से पहले 14 अगस्त को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पद यात्रा करने का तय किया था, लेकिन पुलिस विभाग से अनुमति मांगे जाने पर विभाग की तरफ से यह सुझाव दिया गया था कि स्वतंत्रता दिवस का माहौल है, इस कारण सुरक्षा दृष्टि के नजरिए से इस पद यात्रा को आगे बढ़ाना बेहतर होगा।
ऐसे में पुलिस द्वारा दिए गए इस सुझाव को मद्देनजर रखते हुए सिसोदिया ने स्वतंत्रता दिवस के बाद पदयात्रा करने पर सहमति जताई थी। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पदयात्रा का समय और स्थान वहीं रहेगा। आज शाम 5 बजे डीडीए फ्लैट्स कालकाजी से पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी।
आप की विधानसभा चुनाव की तैयारी!
माना जा रहा है कि दिल्ली में समय से पहले ही आम आदमी पार्टी की सरकार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। हालांकि, पार्टी ने वक्त से पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की बात को सिरे से नकार दिया है।
पार्टी में भूमिका को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार पार्टी में मेरी भूमिका क्या रहेगी, इसकी चर्चा पार्टी नेताओं के फैसले के बाद किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही इसका फैसला करेंगे। फिलहाल अभी हमने यह फैसला किया है कि हम दिल्ली की जनता के गली-गली में जाऊंगा। मैं पदयात्रा करूंगा। मुझे पार्टी में किसी भी पद की कोई इच्छा नहीं है।