मुरैना। Morena News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है। मुरैना से पूर्व विधायक राकेश मावई बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मावई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। इनके अलावा शिवपुरी से पूर्व जनपद अध्यक्ष परम सिंह रावत भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि, विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज मावई ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।
संबंधित न्यूज – MP Politics: क्या वाकई BJP के साथ खिचड़ी पका रहे हैं कमलनाथ..? कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से राजनीति के गलियारों में मची हलचल
सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं मावई
उपचुनाव में पहली बार कांग्रेस की टिकट पर मुरैना से चुनाव लड़ा था और जीत भी गए। बावजूद इसके 2023 में इनका टिकट कट गया। तभी से वे नाराज चल रहे थे। राकेश मावई सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। इनके अलावा पूर्व जनपद अध्यक्ष शिवपुरी परम सिंह रावत भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
मुरैना लोकसभा सीट पर सबकी नजर
मुरैना में 6 विधानसभा सीटें है, इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी और तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष बन चुके हैं। चुनाव जीने के बाद उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया था।
ऐसे में बीजेपी इस बार यहां किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी अहम भूमिका हो सकती है। ऐसे में राकेश मावई का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने का फैसला भाजपा के लिए कितना फायदेमंद होगा यह तो चुनावों में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: धनखड़-शाह आएंगे छत्तीसगढ़, विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल
CG News: बिलासपुर हाइवे की बदहाली को लेकर सुनवाई, HC ने जिम्मेदार विभागों से मांगा जवाब