इंदौर। महू से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे अंतर सिंह दरबार आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अब कहा जा रहा है कि अंतर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्राथिमक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
अब निर्दलीय चुनाव लडेंगे दरबार
कुछ दिनों से तहसील में चर्चा थी की दरबार 2 तारीख को अपना नामांकन वापस ले लेंगे। लेकिन दरबार में अपना नामांकन फॉर्म वापस नहीं लिया यानी अब तय हो गया है कि वे महू विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा वे मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, चुनाव तो महू की जनता लड़ रही है।
रतलाम से बीजेपी के बागी रमेश मालवीय ने नामांकन वापस लिया
रतलाम। जिले की आलोट विधानसभा से बीजेपी के बागी रमेश मालवीय ने अनपा नामांकन वापस ले लिया है। बीजेपी के पदाधिकारियों ने बैठक में मालवीय को नामांकन वापस लेने के लिए मना लिया।
कहा तो ये भी जा रहा है कि सीएम शिवराज ने मालवीय से बात की थी नामांकन वापस लेने को लेकर तब जाकर रमेश मालवीय ने अपना नाम वापस लिया है।
आलोट से बीजेपी ने चिंतामणि मालवीय को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि रमेश मालवीय ने पार्टी से बगावत कर खुद निर्दलीय रुप से चुनावी मैदान में उतरे थे। इससे बीजेपी के आलोट से घोषित प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय मुसीबतें बढ़ गई थी।
कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू अब भी बागी
वहीं आलोट से ही कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू अब भी निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उतारी हैं। कांग्रेस के पादधिकारी अब भी प्रेम चंद गुड्डू से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक को निवेश किए हुए धन से लाभ होगा, जानें अपना राशिफल
ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा
Aaj ka Panchang: आज दोपहर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, ये रहेगा शुभ मुहूर्त
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, अंतर सिंह दरबार, रमेश मालवीय, रतलाम न्यूज Indore News, MP News, MP Election 2023, Antar Singh Darbar, Ramesh Malviya, Ratlam News