उज्जैन। मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। यहां पर वह लड्डू गोपाल लेकन महाकाल मंदिर में पहुंची। उज्जैन बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती साड़ी पहनकर विधि विधान के साथ बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर बाबा महाकाल कालिया आशीर्वाद लिया।
सावन माह में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे उज्जैन
सावन का माह शुरु हो गया है। सावन माह में बड़ी संख्या में श्रध्दालु बाबा महाकाल के मंदिर पुहंच रहे हैं। देश के गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि प्रदेशों से भक्त महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे हैं।
सावन के महीने लोग महाकाल आरती देखने रुकते हैं। लेकिन मंदिर परिसर में सीमित स्थान होने से केवल 15 सौ लोगों को ही भस्म आरती के दौरान प्रवेश दिया जाता है। इस संबंध में मंदिर प्रबंधन ने एक नई पहल भी शुरु की है जिसमें चलती हुई की कतार में लोगों को भस्म आरती के दौरान महाकाल के दर्शन कराए जाते हैं।
.इस बार यह हुआ बदलाव
महाकाल मंदिर में इस बार कुछ बदलाव किए गए है। अब महाकाल मंदिर में पांच आरतियों के अलावा दिनभर बाबा का जल से अभिषेक किया जाएगा। संध्या आरती से पूर्व भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। इसमें बाबा महाकाल का आकर्षक रुप से सजाया जाएगा।
फिर संध्या कालीन आरती होगी इस दौरान भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित नहीं रहेगा। जैसे जैसे सावन बीतता जाएगा वैसे-वैसे भक्तों की संख्या में इजाफा होता रहेगा. सावन के प्रत्येक सोमवार भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। सावन के सोमवार को छोड़ छोड़कर प्रतिदिन ऐसी ही व्यवस्था रहेगी जबकि सावन के सोमवार भगवान महाकाल की भस्म आरती रात 2:30 बजे होगी।
ये भी पढ़ें:
Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?
Aaj Ka Panchang: आज मासिक शिवरात्रि पर कब से है राहुकाल, जानें क्या कहता है आज का पंचांग
Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म, पटरियों पर सेल्फी लेते पाए गए तो होगी कार्रवार्ई, जानिए प्रावधान