अनूपपुर।Shivraj News. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj News) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अनूपपुर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदास पुरी को जूता पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे।
संबंधित खबर:
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अनूपपुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती वो जूते नहीं पहनेंगे। इस बात की जानकारी शिवराज (Shivraj News) को लगी तो उन्होंने रामदास पुरी को अपने हाथों से जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा कराया।
वीडियो हुआ वायरल
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिवराज बीजेपी जिलाध्यक्ष को जूते पहनाते नजर आ रहे हैं। जैसे ही शिवराज ने पुरी को जूते पहनाए तो वो भावुक हो गए। इसके बाद शिवराज (Shivraj News) ने उन्हें गले से लगा लिया।
संबंधित खबर:
Shivraj in Amarkantak: शिवराज से मिलकर फिर भावुक हुईं लाडली बहनें, पूर्व सीएम लिपटकर रोईं महिलाएं
पुरी जैसे कार्यकर्ता हमारी ताकत- शिवराज
मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा कि रामदास पूरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं। ऐसे ही कार्यकर्ताओं की बदौलत बीजेपी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। रामदास पुरी 6 साल से बिना जूते-चप्पल रह रहे थे, वो पार्टी की सेवा कर रहे थे।
अमरकंटक दौरे पर हैं शिवराज
आपको बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj News) दो दिन के अमरकंटक दौरे पर हैं। परिवार के साथ अमरकंटक पहुंचे शिवराज ने यहां पौधरोपण भी किया। यहां शिवराज ने कई लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान शिवराज ने कहा कि- बीजेपी ने जनता से विकास के जो वादे किए थे, वो सारे वादे पूरे होंगे। मैं समय-समय पर सरकार को इन वादों की याद दिलाता रहूंगा।
ये भी पढ़ें:
Electra Stumps in Cricket: क्या है इलेक्टा स्टंप्स? क्रिकेट में हुई नए जमाने के स्टंप्स की एंट्री
Electra Stumps in Cricket: क्या है इलेक्टा स्टंप्स? क्रिकेट में हुई नए जमाने के स्टंप्स की एंट्री