भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलकात की। इसके बाद चौहान ने मीडिया से बात करते कहा, ‘’अभी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई ,लेकिन जो भी काम मिलेगा वो मैं करूँगा। मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा है।‘’
पूर्व सीएम ने एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। जो खुद के लिए कुछ मांगता है वह अच्छा इंसान नहीं है।‘’
उन्होने कहा कि वह किस भूमिका में निर्वहन करेंगे, इस का फैसल पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही करेगा। पार्टी एक कार्यकर्ता के रूप में जो काम देगी उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ किया गाएगा। अगर आप एक बड़े मिशन के लिए काम करते हो, तो पार्टी तय करती है कि आप कहां काम करोगे।’’
अभी कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा
पूर्व सीएम ने कहा कि जेपी नड्डा जी मेरे मित्र है होने के साथ मार्गदर्शक भी है। भाजपा का काम मेरे लिए मिशन है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरे कार्यक्रम बनेंगे। अभी तो यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा। इसी के साथ मैं दक्षिण के राज्यों में भी जाऊंगा।
CM डॉ. मोहन यादव को लेकर बोले शिवराज
चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं और मैं विधायक हूं, वे मेरे नेता हैं। मुझसे बेहतर वे काम करें। उन्हें जो सहयोग चाहिए, वो मैं सदैव मध्यप्रदेश में करता रहूंगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: भोपाल में हत्या, लूट और बलात्कार के मामलों में आई कमी, अपहरण के केस बढ़े