Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: पूर्व सीएम रमन सिहं बोले- कांग्रेस के पास नामांकन के लिए कोई बड़ा फेस नहीं

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के नामाकंन बड़े नेता नहीं आए। रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के पास नामांकन के लिए कोई बड़ा फेस नही है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: पूर्व सीएम रमन सिहं बोले- कांग्रेस के पास नामांकन के लिए कोई बड़ा फेस नहीं

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के नामाकंन में बड़े नेताओं के शामिल न होने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा  कांग्रेस के पास नामांकन के लिए कोई बड़ा फेस नही है।

Advertisment

राहुल गांधी सोनिया गांधी को बुला लें, इनके अलावा किसी नेता की गिनती नहीं होती कांग्रेस में।

केंद्र सरकार ने बढ़ाया आदिवासियों का बजट: रमन सिंह

रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों का बजट बढ़या है,पहले आदिवासियों का बजट एक हजार करोड़ था जो अब बढ़ाकर 1 लाख 32 हजार करोड़ हो गया है।

सिंह आगे बोले कि बेहहतर शिक्षा के लिए 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी हमारी सरकार करेगी।

Advertisment

बृहस्पत सिंह के बयान पर कही ये बात

बीजेपी के साथ टीएस सिंह की सांठ-गांठ वाले बृहस्पत सिंह के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि अब बृहस्पत सिंह की जो प्रतिक्रिया आई हैं।

उनका स्पष्टीकरण का एक ही कारण नजर आ रहा है। वे टिकिट कटने का दोषी टीएस सिंहदेव को ही मान रहे हैं।

सिंह ने कहा उनके बीच टकराव आज से नही पहले से है।जिस व्यक्ति ने हत्या का आरोप लगा दिया था उससे बड़ी और क्या बात हो सकती है।

Advertisment

नंदकुमार साय को टिकिट नही मिलने पर पुर सीएम का तंज

साथ ही पूर्व सीएम रमन ने नंदकुमार साय नहीं मिलने पर भी सीएम बघेल पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस है भाई  कांग्रेस में लोगों को प्रवेश करा लेते हैं। उसके बाद उनकी स्थिति क्या होती हैं, आज दिख रहा हैं।

ये भी पढ़ें:

Navratri 2023: नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही विधि, मंत्र और उपाय

Advertisment

Ram Mandir Update: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को केंद्र सरकार से मिली FCRA मंजूरी, अब विदेशों में रह रहे लोग भी कर सकेंगे दान

Weather Update Today: उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां

Places to Visit in Jodhpur: अगर जोधपुर में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, सुंदरता देख कर उड़ जाएंगे होश

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, रमन सिंह, कांग्रेस नामांकन छत्तीसगढ़, टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ चुनाव, Chhattisgarh Election 2023, Raman Singh, Congress Nomination Chhattisgarh, TS Singhdev, Chhattisgarh Election,

raman singh TS Singhdev chhattisgarh election Chhattisgarh Election 2023 रमन सिंह छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Congress Nomination Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें