MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमपी सरकार (MP News) पर निशाना साधा है। दरअसल, राज्य सरकार लगातार कर्ज ले रही है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में पहले ही 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। अब वह एक बार फिर दोबारा जन्माष्टमी के बाद 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। अब सरकार के बार-बार कर्ज लेने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला बोला है।
कर्ज की दलदल में डूबा रही है सरकार-कमलनाथ
प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मध्यप्रदेश सरकार कर्ज लो और घी पियो के सिद्धांत पर चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार एक बार फिर से पांच हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। प्रदेश पर पहले से ही 3.8 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।
पूर्व सीएम ने कहा कि अगर मध्यप्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबाने वाली बीजेपी सरकार के मुंह से आज तक यह नहीं सुना है कि अगर प्रदेश के ऊपर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है तो इसपर सरकार फिजूल का खर्चे में कमी करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है।
लाड़ली बहनों को नहीं मिले तीन हजार रुपए- कमलनाथ
इसके बाद सोशल मीडिया पर कमलनाथ (MP News) ने लिखा कि इतना कर्ज लेने के बावजूद भी न तो प्रदेश में निवेश बढ़ा है और न ही रोजगार। न ही गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है और न ही लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। जब समाज के किसी वर्ग के कल्याण में यह पैसा खर्च नहीं हो रहा तो जाहिर है कि यह सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। वहीं, इस सारे पैसे को सत्ता और संगठन मिलकर पैसे की बंदरबांट कर रहे हैं।
महीने में दूसरी बार कर्ज- कमलनाथ
बता दें कि सरकार एक महीने में दूसरी बार कर्ज लेने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी की सरकार अगस्त महीने में दूसरी बार 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने वाली है। इससे पहले अगस्त के शुरुआती हफ्ते में कर्ज ले चुकी है। अब अगस्त के अंतिम सप्ताह में 5000 हजार करोड़ रुपए का कर्ज सरकार दोबारा लेने जा रही है।
ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2024: बदल सकती है इस राज्य में मतदान की तारीख, EC की बैठक में होगा विचार; मंगलवार को ऐलान संभव
ये भी पढ़ें- CM Himanta Biswa Sarma: बांग्लादेशी हिंदू भारत नहीं आता है, लेकिन, समुदाय विशेष को लेकर असम CM का बड़ा बयान