Advertisment

MP Politics: PCC चीफ जीतू का बयान- पार्टी नहीं छोड़ेंगे, इंदिरा के दत्तक पुत्र; दिल्ली में हुआ बीजेपी में जाने का सवाल, कमलनाथ ने न इकरार किया न इंकार

MP Politics: पूर्व CM कमलनाथ को बेटे की चिंता, दिल्‍ली रवाना, BJP में जाने की अटकलें तेज, नकुलनाथ के X से 'कांग्रेस' गायब

author-image
Sanjeet Kumar
MP Politics: PCC चीफ जीतू का बयान- पार्टी नहीं छोड़ेंगे, इंदिरा के दत्तक पुत्र; दिल्ली में हुआ बीजेपी में जाने का सवाल, कमलनाथ ने न इकरार किया न इंकार

   हाइलाइट्स

  • मध्‍यय प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप, बीजेपी में जा सकते हैं कई विधायक
  • बीजेपी का दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय अधिवेशन, नाथ‍ के दिल्‍ली जाने से अटकलें बढ़ी
  • कांग्रेस के कई दिग्‍गज नेताओं ने अपने X हैंडल से हटाया कांग्रेस का नाम
Advertisment

भोपाल। MP Politics: एमपी की सियासत में कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद

पूर्व सीएम कमलनाथ एमपी की राजनीति से दूर हो गए थे। राज्‍यसभा चुनाव में भी उनका नाम चला, इसके बाद अब वे फिर से चर्चा में आ गए हैं।

अब कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी (MP Politics) में जाने की अटकलें चल रही हैं। इधर बीजेपी का दिल्‍ली में आज से राष्‍ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ है।

Advertisment

बता दें कि कमलनाथ और सांसद बेटे नकुलनाथ (MP Politics) आज यानी शनिवार दोपहर को दिल्‍ली पहुंच गए हैं।

कमलनाथ (MP Politics) अपने बेटे नकुल नाथ के साथ दिल्‍ली पहुंच गए हैं। दिल्‍ली में उनसे पूछा गया कि क्‍या वे बीजेपी में जा रहे हैं।

इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने न ही हां कहा है और न ही ना कहा है। इस जवाब  से  अभी  भी सस्‍पेंस बरकरार है।

Advertisment

बता दें कि आज कमलनाथ का दिल्‍ली जाना और दिल्‍ली में बीजेपी का बड़ा राष्‍ट्रीय अधिवेशन के चलते पिता-पुत्र के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई है।

4.18 PM

   पीसीसी पहुंचे पटवारी

मध्‍य प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी पीसीसी दफ्तर पहुंच गए हैं। जहां उन्‍होंने मीडिया से संवाद किया।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें निराधार हैं। ये सारी अफवाए हैं। कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ जी का सम्‍मान है। कमलनाथ‍ जी के साथ कांग्रेस का एक  एक  कार्यकर्ता है। राज्‍यसभा सांसद के लिए अशो‍क सिंह का नाम कमलनाथ ने प्रस्‍तावित किया था। उन्‍होंने कहा कि कमलनाथ पार्टी नहीं छोड़ेंगे, क्‍योंकि बे इंदिरा के दत्‍तक पुत्र हैं। इंदिरा के तीसरे बेटे माने जाते हैं।

Advertisment

4.15 PM

https://twitter.com/SyedZps/status/1758775778127344068

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता सैयद जाफर का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

3.40 PM

नाथ का न इनकार न इकरार !

कमलनाथ (MP Politics) अपने बेटे नकुल नाथ के साथ दिल्‍ली पहुंच गए हैं। दिल्‍ली में उनसे पूछा गया कि क्‍या वे बीजेपी में जा रहे हैं।

इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने न ही हां कहा है और न ही ना कहा है। इस जवाब  से  अभी  भी सस्‍पेंस बरकरार है। उन्‍होंने कहा कि जो भी होगा सबसे पहले आप सबको बताऊंगा।

   वो पार्टी से हर्ट हुए थे: सज्‍जन वर्मा

पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ‍ (MP Politics) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सज्‍जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ को कुछ तो हर्ट हुआ है। वे पार्टी से हर्ट हुए हैं।

उन्‍होंने कहा कि कमलनाथ जी अभी दिल्‍ली गए हैं। शाम को उनसे बातें होंगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद देखते हैं क्‍या होता है।

बीजेपी (MP Politics) में जाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अभी अटकलें हैं।

   पिता-पुत्र दिल्‍ली पहुंचे

बता दें कि पूर्व  सीएम  कमलनाथ और सांसद बेटा नकुलनाथ दिल्‍ली पहुंच गए हैं। बता दें कि दिल्‍ली में ही बीजेपी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन भी जारी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1758791431974494365

   एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन ने बदला डीपी

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की  अटकलों के बीच कांग्रेस के दिग्‍गज नेता जो कमलनाथ के साथ‍ हैं। वे अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा रहे हैं। इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने अपने X हैंडल से पिछले कई समय से लगे कमलनाथ के डीपी को बदलकर अपना डीपी लगा दिया है।

publive-image

   नाथ को बेटे के भविष्‍य की चिंता

बता दें कि इसी साल देश में लोकसभा चुनाव है। लोकसभा चुनाव 2024 में एमपी में बीजेपी (MP Politics) ने मिशन 29 शुरू कर दिया है।

पहले से ही बीजेपी के पास 28 सीटें हैं। एक सीट छिंदवाड़ा की कांग्रेस के पास है। इस सीट पर सांसद नकुलनाथ हैं।

इस सीट पर अब बीजेपी कब्‍जा करना चाहती है। पिछले दिनों सीहोर में आयोजित की गई बीजेपी की संगठन स्‍तर की बैठक में भी इसी सीट को लेकर मंथन किया गया था।

इसके बाद से इसी सीट को लेकर बीजेपी की चिंता है। इधर कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ को भी अपने बेटे की चिंता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1758769870802465207

   सोशल मीडिया बता रहा बीजेपी में जाएंगे नाथ !

बता दें कि एमपी (MP Politics) में 29 सीटों में से 1 सीट मात्र कांग्रेस के पास है। यह वही सीट है जिस पर कांग्रेस का कब्‍जा है और यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ‍ सांसद हैं।

इस सीट पर अब बीजेपी की नजर है। लेकिन अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है।

नाथ के बीजेपी में शामिल होने अटकलें नकुलनाथ का ट्वीटर हैंडल भी बयां कर रहा है।

छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ (Nakul Nath) ने अपने तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स से अपने बायो से कांग्रेस नाम हटा दिया है

और फिलहाल उनके नाम के आगे सिर्फ छिंदवाड़ा सांसद लिखा है।

   विकास की नई यात्रा शुरू करेंगे: नाथ‍

अपने पांच दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में भोपाल रवाना होने से पहले कमलनाथ‍ ने बीजेपी (MP Politics) में शामिल होने का बड़ा संकेत भी दिया है।

बता दें कि उन्‍होंने उमरेठ में आयोजित सभा में संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित कर दी है।

अब यही कहूंगा कि अंतिम सांस तक छिंदवाड़ा (MP Politics) का विकास करते रहेंगे। हम विकास की एक नई  यात्रा शुरू करेंगे।

उन्‍होंने जनता से कहा कि आपका प्‍यार और विश्‍वास हमेशा मिलता रहे। इसी बयान के बाद से बीजेपी में जाने को लेकर अटकलों में चर्चा तेज हो गई है।

   10 से 12 विधायक बीजेपी में हो  सकते हैं शामिल

कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच एमपी (MP Politics) से करीब 10 से 12 विधायकों के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है।

बताया जा रहा है कि यदि पिता-पुत्र बीजेपी में शामिल होते हैं तो ये विधायक भी  19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

आखिर कांग्रेस में 'भगदड़' क्यों ?

  • विधानसभा की हार के बाद नेताओं में सामंजस्य की कमी ?
  • युवाओं नेताओं को कमान सौंपने के बाद वरिष्ठ नेता नाराज ?
  • केंद्र नेतृत्व और एमपी कांग्रेस में आपस में विश्वास की कमी ?
  • वरिष्ठ नेताओं में लगातार खिचतान की खबर ?
  • कांग्रेस की बैठकों में लगातार हो रहे विवाद ?
  • कांग्रेस की बड़ी बैठकों में रही बड़े नेताओं की दूरी ?

   क्यों बीजेपी में जा सकते हैं 'नाथ' ?

  • लंबे वक्त से आलाकमान से चल रही तकरार
  • विधानसभा चुनाव के दौरान सुरजेवाला से नहीं बनी
  • संदीप कानूगोलू MP में कुछ नहीं कर पाए
  • कानूगोलू की असफलता का ठीकरा नाथ पर फूटा
  • जीतू को अध्यक्ष बनाने में नहीं ली गई सहमति
  • विधानसभा की हार का ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ा गया
  • हार के बाद कथिततौर मांगा गया इस्तीफा
  • राज्यसभा न भेजने से कमलनाथ नाराज
  • कमलनाथ को नकुलनाथ के भविष्य की चिंता
  • छिंदवाड़ा के विकास को लेकर चिंता

https://twitter.com/AHindinews/status/1758756690197946496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1758756690197946496%7Ctwgr%5Eff01c1ed62b79f5b8afa7cd6840f87670487d6e4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh

   कांग्रेस छोड़ने की उम्‍मीद नहीं: दिग्विजय

कमलनाथ के दिल्ली जाने को लेकर पूर्व सीएम (MP Politics) दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

उन्‍होंने कहा है कि 'कमलनाथ से कांग्रेस छोड़ने की कोई उम्मीद नहीं कर सकता'।

'उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इंदिरा गांधी के साथ की'। उस व्यक्ति से कोई उम्मीद नहीं कर सकता कांग्रेस छोड़ने की।

   कांग्रेस प्रवक्ता का ट्वीट- कमलनाथ सही निर्णय लेंगे

कमलनाथ के करीबी और मप्र (MP Politics) कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर लिखा- कमलनाथ जी का आगामी निर्णय छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र के निर्माण के साथ राष्ट्र हित में होगा।

publive-image

   क्‍या नाथ के साथ सज्‍जन भी जाएंगे ?

एमपी के दिग्‍गज नेता पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा  के सोशल मीडिया  हैंडल से भी कांग्रेस का नाम गायब हो गया है। बता दें कि सज्‍जन सिंह वर्मा भी कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं। उनके X हैंडल से कांग्रेस का नाम गायब होने से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मालवा क्षेत्र के सबसे दिग्‍गज नेताओं में से एक सज्‍जन सिंह वर्मा माने जाते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या  सज्‍जन सिंह वर्मा भी बीजेपी मेंजाएंगे ? इसको लेकर भी अटकलें तेज हो गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें