Advertisment

MP Elections 2023: पूर्व सीएम कमलनाथ ने दाखिल किया नामाकंन, निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल

MP elections 2023:छिंदवाड़ा विधानसभा से आज पूर्व सीएम ने अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है। नामाकंन भरने से पहले उन्होंने रोड शो किया।

author-image
Agnesh Parashar
MP Elections 2023: पूर्व सीएम कमलनाथ ने दाखिल किया नामाकंन, निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल

MP elections 2023:छिंदवाड़ा विधानसभा से आज पूर्व सीएम ने अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है। नामाकंन भरने से पहले उन्होंने रोड शो किया।

Advertisment

कमलनाथ के लिए यह दूसरा मौका है,जब उन्होंने विधायक बनने के लिए छिंदवाड़ा विधानसभा से पर्चा भरा है।

इससे पहले उन्होंने 2019 के उपचुनाव में भी उन्होंने नामाकंन भरा था।

नामाकंन के पहले निकाली रैली

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विशाल रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर वह अपने  सर्मथकों के साथ पहुंचे।

इससे पहले कमलनाथ ने श्रीराम मंदिर एवं बड़ी माता मंदिर में पूजा भी की।

इसके बाद वह रैली से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे।

Advertisment

इस दौरान उनके साथ छिदवांड़ा से सांसद नकुल नाथ भी मौजूद रहे।

निशा बांगरे कांग्रेस पार्टी में शामिल

बैतूल की आमला विधानसभा सीट दावेदारी कर रही निशा बांगरे आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई।

उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी सदस्या ली है।

पार्टी ने शामिल होने के पहले कांग्रेसक प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि आज निशि बांगरे कांग्रेस में शामिल होंगी।

वो पूर्व सीएम की उपस्थिति में पार्टी की सदस्याता लेंगी मैं उनका एडवांस में स्वागत करता हूं।

Advertisment

डिप्टी कलेक्टर के पद से दिया है इस्तीफा

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर के पद इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आई निशा नें चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

publive-image

आज ही निशा बांगरे छिदंवाड़ा में कमलनाथ के निवास पर गई थी दोनों के बीच मीटिंग भी हुई कहा जा रहा था कि आमला सीट से कांग्रेस अपना प्रत्याशी बदल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Advertisment

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

मप्र न्यूज, छिंदवाड़ा न्यूड, मप्र न्यूज 2023, निशा बांगरे, नामाकंन मप्र, आमला सीट, MP News, Chhindwara Nude, MP News, MP elections 2023, Nisha Bangre, Namakan MP, Amla Seat

MP news मप्र न्यूज mp elections 2023 Nisha Bangre नामांकन मप्र Amla Seat Chhindwara Nude Namakan MP आमला सीट छिंदवाड़ा न्यूड निशा बांगरे मप्र न्यूज 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें