भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय के खिलाफ दायर मानहानि केस में आज सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में न्यायालय द्वारा आरोप तय किए गए थे।
साल 2014 का है मामला
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने 04 जुलाई 2014 को मीडिया को दिए बयान में विष्णुदत्त शर्मा के खिलाफ यह आरोप लगाए थे कि विष्णु दत्त शर्मा जो एबीवीपी के महामंत्री रहे हैं, उनके द्वारा आरएसएस और व्यापम के बीच में बिचौलिए का काम किया है । इस मामलें पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आई खबरों के बाद विष्णु दत्त शर्मा ने दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था।
दिग्गी के आरोपों से व्यथित होकर विष्णु दत्त शर्मा ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल के समक्ष मानहानि का मुकदमा दायर कर सबूत पेश किए थे। अब इसी मामले की आगे की सुनवाई आज होनी है।
बजरंगबली के बाद अब गाय पर कांग्रेस का दांव
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए है। इसी सिलसिल में अब कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में गौ रक्षकों को एक्टिव किया जा रहा हैं।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने द्वारा हनुमान जी के साथ लगाए पोस्टरों में यह दावा किया गया था कि पार्टी को हनुमान जी का कर्नाटक में जीत के रुप में आशीर्वाद मिला है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी करीब एक हजार गौ रक्षकों के साथ एक हजार गौ शालाओं के निमार्ण की भी बात कही जा रही है। कांग्रस इसके जरिए लोगों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती थी है। गौ रक्षक लोगों से संपर्क साधेगें।
भोपाल: RSS की बड़ी बैठक का दूसरा दिन आज
आरएसएस की बैकठ के दूसरे दिन में शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए। 30 जून से 2 जुलाई तक यह कार्यक्रम किया जाना है। बता दें कि इस कार्यक्रम देश भर लोग आए हैं। इस बैठक में विभिन्न धार्मिक संगठनों से 14 जुलाई तक सुझाव मांगे गए हैं।
यूनीफॉर्म सिविल कोड पर मंथन
बीजेपी की तरफ से लगातार ही समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही जा रही है। इसी की रुपरेखा तैयार करने की लिए इस बैंठक को आयोजित किया गया है। इस बैठक में करीब 300 लोगों विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। साथ ही इसमें संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी शामिल होने जा रहे है। बैठक में समान नागरिक सिंहता पर प्रस्ताव तैयार करने को लेकर मंथन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Parineeti Chopra Raghav Chadha: गोल्डन टेम्पल पहुंचें परी-राघव, दोनों ने गुरुद्वारा में टेका माथा
SSC GD Result 2023: जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Alan Arkin: फिल्मी दुनिया को बड़ा झटका, इस ऑस्कर विजेता एक्टर का हुआ निधन
Parliament Monsoon Session: इस दिन से शुरू होगा मानसून सत्र, विधायी कार्यों पर होगी सार्थक चर्चा
Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब बांध पाएंगे राखी