इंदौर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक यानी आरएसएस पर हर समय निशाना साधने वाले दिग्विजय सिंह यदि आरएसएस की तारीफ करे तो ये चौंकने वाली बात है। जी हां दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तारीफ की है और कहा है कि आरएसएस की विचारधारा को वो पसंद नहीं करते लेकिन आरएसएस अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती और ऐसा ही कुछ कांग्रेस को करना चाहिए।
दरअसल यूथ कांग्रेस मोहनखेड़ा में ट्रेनिंग कैंप लगा रहा है जिसमें युवा नेताओं को विचारधारा से जुड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। दिग्विजय सिंह ने भी बंसल न्यूज से बातचीत में कहा कि युवा कुर्सी और लालच की राजनीति में उलझते जा रहे है। जबकि उन्हें विचारधारा को अपनाना चाहिए।
हालांकि दिग्विजय ने कहा कि वो आरएसएस की विचारधारा का समर्थन नहीं करते लेकिन आरएसएस तमाम मुश्किलों के साथ अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित रहा है।