Advertisment

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ, कहा- मुश्किलों के बावजूद RSS ने विचारधारा से नहीं किया समझौता

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ, कहा- मुश्किलों के बावजूद RSS ने विचारधारा से नहीं किया समझौता

author-image
News Bansal
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ, कहा- मुश्किलों के बावजूद RSS ने विचारधारा से नहीं किया समझौता

इंदौर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक यानी आरएसएस पर हर समय निशाना साधने वाले दिग्विजय सिंह यदि आरएसएस की तारीफ करे तो ये चौंकने वाली बात है। जी हां दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तारीफ की है और कहा है कि आरएसएस की विचारधारा को वो पसंद नहीं करते लेकिन आरएसएस अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती और ऐसा ही कुछ कांग्रेस को करना चाहिए।

Advertisment

दरअसल यूथ कांग्रेस मोहनखेड़ा में ट्रेनिंग कैंप लगा रहा है जिसमें युवा नेताओं को विचारधारा से जुड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। दिग्विजय सिंह ने भी बंसल न्यूज से बातचीत में कहा कि युवा कुर्सी और लालच की राजनीति में उलझते जा रहे है। जबकि उन्हें विचारधारा को अपनाना चाहिए।

हालांकि दिग्विजय ने कहा कि वो आरएसएस की विचारधारा का समर्थन नहीं करते लेकिन आरएसएस तमाम मुश्किलों के साथ अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित रहा है।

Digvijay Singh Former CM Digvijay Singh Digvijay Singh said Digvijay Singh Big Statement RSS did not compromise with ideology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें