/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cm-5-2.jpg)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (buddhadeb bhattacharya) की हालत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आशय की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. कोरोना वायरस से संक्रमित भट्टाचार्य घर में ही आइसोलेशन में थे। 77 वर्षीय पूर्व सीएम की पत्नी मीरा भी कोविड संक्रमित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह सोमवार को ही डिस्चार्ज हो कर घर लौटी हैं।
Former West Bengal CM Buddhadeb Bhattacharya admitted to Woodlands Hospital, Kolkata
He had tested positive for COVID19 on May 19. pic.twitter.com/1ynRktWXRD— ANI (@ANI) May 25, 2021
बुद्धदेव की पत्नी मीरा भट्टाचार्य भी कोरोना से हुई थी संक्रमित
बता दें कि वह और उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य ( Meera Bhattacharya ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मीरा भट्टाचार्य को इलाज के लिए वुडलैंड अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रही है। बता दें कि सीपीएम ( CPM ) के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे हैं।
लंबे समय से बीमार हैं बुद्धदेव भट्टाचार्य
पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से बीमार है. कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया था। डॉक्टरों की टीम बराबर उनके संपर्क में थी, लेकिन मंगलवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय किया गया है। बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल ही में कोरोना संक्रमण से अपने भाई को खोया दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us