/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/7777777777777777777777.jpg)
Tripura: त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर में पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बिप्लव देब (Biplab Deb) के पैतृक घर पर बड़ा हमला हुआ है। उपद्रवियों ने पूर्व सीएम के पैतृक मकान में आग लगा दी और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। आग लगाने से पहले उपद्रवियों ने पूरे मकान में जमकर तोड़फोड़ मचाई। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक उपद्रवी वहां से भाग चुके थे। वहीं बताते चलें कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/aaaaaaaaaassssssssssssssssss.jpg)
यह घटना उस समय हुई जब पुजारियों का एक समूह देब के उदयपुर के जामजुरी इलाके के राजनगर स्थित पूर्व सीएम बिप्लब देब के आवास पर पहुंचा। पुजारी बुधवार को देब के पिता के वार्षिक श्राद्ध समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद के आवास पर यज्ञ करने आए थे। इस बीच, उपद्रवियों ने आवास पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने वहां मौजूद मकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना के बाद वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/ीीीीीाााााााााााााााााााा.jpg)
त्रिपुरा: कुछ अज्ञात लोगों ने उदयपुर में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के जमजुरी स्थित पुश्तैनी घर पर हमला किया और आग लगा दी। वहां कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई। pic.twitter.com/Brx8s9c822
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023
खबरों के मुताबिक, बदमाशों ने संतों पर हमला किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों और स्थानीय लोगों ने पुजारियों को बचाया, जिसके बाद बदमाश भाग गए। घटना में बाल बाल बचे पुजारी जितेंद्र कौशिक ने बताया- मैं माँ त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन करने आया था। यहाँ मैं अपने गुरुदेव जी के निर्देश पर बुधवार को होने वाले यज्ञ की तैयारियों को देखने आया था। अचानक एक भीड़ आई, उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरे वाहन में तोड़फोड़ की। वे चिल्लाए कि या तो वहाँ होगा।।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें