Advertisment

Tripura: पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला, उपद्रवियों ने मकान में लगाई आग

Tripura: पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला, उपद्रवियों ने मकान में लगाई आग Tripura: Former CM Biplab Deb's ancestral house attacked, miscreants set the house on fire

author-image
Bansal News
Tripura: पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक घर पर हमला, उपद्रवियों ने मकान में लगाई आग

Tripura: त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर में पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बिप्लव देब (Biplab Deb) के पैतृक घर पर बड़ा हमला हुआ है। उपद्रवियों ने पूर्व सीएम के पैतृक मकान में आग लगा दी और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। आग लगाने से पहले उपद्रवियों ने पूरे मकान में जमकर तोड़फोड़ मचाई। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक उपद्रवी वहां से भाग चुके थे। वहीं बताते चलें कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

Advertisment

publive-image

यह घटना उस समय हुई जब पुजारियों का एक समूह देब के उदयपुर के जामजुरी इलाके के राजनगर स्थित पूर्व सीएम बिप्लब देब के आवास पर पहुंचा। पुजारी बुधवार को देब के पिता के वार्षिक श्राद्ध समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद के आवास पर यज्ञ करने आए थे। इस बीच, उपद्रवियों ने आवास पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने वहां मौजूद मकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना के बाद वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

publive-image

खबरों के मुताबिक, बदमाशों ने संतों पर हमला किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों और स्थानीय लोगों ने पुजारियों को बचाया, जिसके बाद बदमाश भाग गए। घटना में बाल बाल बचे पुजारी जितेंद्र कौशिक ने बताया- मैं माँ त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन करने आया था। यहाँ मैं अपने गुरुदेव जी के निर्देश पर बुधवार को होने वाले यज्ञ की तैयारियों को देखने आया था। अचानक एक भीड़ आई, उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरे वाहन में तोड़फोड़ की। वे चिल्लाए कि या तो वहाँ होगा।।

Advertisment
bjp बीजेपी Tripura News Tripura Politics bjp news tripura त्रिपुरा Bipab Deb biplab deb news cpim Former Chief Minister of Tripura बिप्लब देब सीपीआईएम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें