CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व सीएम राजनांदगांव में ग्रामीणों से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये बहस एक विधायक की वजह से हुई।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर डोंगरगढ़ विधानसभा के गांव बेलगांव पहुंचे थे। इस दौरान वहां के लोगों ने बघेल से स्थानीय विधायक हर्षिता बघेल की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक उनके गृहक्षेत्र में आती नहीं हैं।
इस शिकायत पर बघेल भड़क उठे और बोले- ‘ओला बुलाए हस त ओखर ले बात कर, समझ गए।’ उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें बुलाया है, इसलिए वो आए हैं, विधायक की बात विधायक से करें।
अपने ही गृहक्षेत्र में क्यों नहीं पहुंचीं विधायक?
डोंगरगढ़ की कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल को लेकर हुए इस विवाद में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विधायक को एक कार्यक्रम में बुलाया था। इस कार्यक्रम में हर्षिता बघेल नहीं पहुंची थी, जिससे वहां के लोग नाराज थे। ये कार्यक्रम बेलगांव में सिन्हा समाज के भवन का भूमि पूजन के लिए आयोजित किया गया था।