Image Source: Twitter@ANI
नई दिल्ली: पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई (Former Chief Justice of India Ranjan Gogoi) को जेड प्लस सिक्योरिटी (Z + Security) दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई यह सुरक्षा रंजन गोगोई को देश के हर कोने में मिलेगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा गया है।
Former CJI Ranjan Gogoi gets Z+ security for movement across India. CRPF has been asked to provide him with security. pic.twitter.com/yjI5BbaXGg
— ANI (@ANI) January 22, 2021
गौरतलब है कि, रजंन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। इनका कार्यकाल 17 नबंवर 2019 को खत्म हो गया था। अपने कार्यकाल के दौरान रंजन गोगोई ने अयोध्या राम मंदिर समेत कई बड़े मामलों पर ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं। इसके बाद पूर्व CJI गोगोई ने 19 मार्च 2020 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली।