Buddhadeb Bhattacharjee Passed Away: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और CPI (M) के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee Passed Away) का गुरुवार 8 अगस्त को सुबह 80 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह काफी लंबे समय से उम्र संबंधी (Buddhadeb Bhattacharjee Passed Away) बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं, हाल ही में उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया गया था। बीमारियों के चलते ही उन्होंने सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाई हुई थी।
लंबे समय से थे बीमार
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee Passed Away) काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह बंगाल में वाम मोर्चा के 34 वर्षों की सरकार के दौरान बुद्धदेव भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और अंतिम मुख्यमंत्री थे, जो कि वह साल 2000 से लेकर 2011 तक लगातार 11 साल तक मुख्यमंत्री पद पर कायम रहे थे।
2000 में पहली बार बने थे सीएम
पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का जन्म 9 मार्च 1944 को हुआ था। वह वर्ष 2000 में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने थे और वह 2011 तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहे थे। वह जाधवपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीतते रहे हैं। वह लगातार 24 साल तक विधायक रहने के बाद वह अपनी ही सरकार के पूर्व मुख्य सचिव मनीष गुप्ता से चुनाव हार गए थे।
ज्योति बसु के बने थे उत्तराधिकारी
सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य करीब 18 साल तक ज्योति बसु के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहे चुके हैं और गृह मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में काम किया है। वह पहली बार 1977 में कोसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और संस्कृति मंत्री बने हैं। इसके बाद 1982 में भट्टाचार्य चुनाव हार गए, मगर पर्टी में उनका पद बढ़ता गया था।
साल 1987 में वह जाधवपुर से चुनाव लड़े और शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद वह जाधवपुर से ही लगातार चुनाव जीतते रहे। ज्योति बसु के दौरा में ही उन्हें डिप्टी सीएम के साथ गृह मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि बाद में वह ज्योति बसु के उत्तराधिकारी बने थे।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पाकिस्तान ने राहुल गांधी को तोहफे में भेजे आम, BJP ने कहा- पाक से हैं उनके नापाक रिश्ते
ये भी पढ़ें- RBI MPC Meeting: RBI ने किया रेपो रेट का ऐलान, ब्याज दरों में लगातार 9वीं बार बदलाव नहीं; EMI और लोन का ये रहा हाल