/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kamalnath.webp)
kamalnath
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) एक बार फिर फुल फॉर्म में नजर आने वाले हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में एक्टिव होने वाले हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852413224865747216
दरअसल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamalnath) जल्द ही एमपी की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे।
उपचुनाव के रण में उतरेंगे कमलनाथ
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) जल्द ही प्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के रण में उतरेंगे। कमलनाथ (Kamalnath) विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/432589111_1022327752583867_7151971859585585819_n-300x169.jpg)
कमलनाथ दोनों विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभा करेंगे। कमलनाथ की ये सभाएं 5 और 6 नवंबर को होगी।
बुधनी-विजयपुर में करेंगे जनसभा
कमलनाथ (Kamalnath) बुधनी में विधानसभा सीट पर दो जनसभा तो वहीं विजयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 नवंबर को पूर्व सीएम (Kamalnath) बुधनी में दो सभाएं करेंगे तो वहीं विजयपुर में 6 नवंबर को प्रचार की कमान संभालेंगे।
कमलनाथ (Kamalnath) बुधनी की रेहटी और भैरूंदा में जनसभा करेंगे। वहीं विजयपुर के करहल में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद अब करेंगे प्रचार
आपको बता दें कि, इससे पहले कमलनाथ (Kamalnath) ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया था। उस दौरान कमलनाथ (Kamalnath) ने बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे। लोकसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ ने महज दो जनसभा की थी। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।
बुधनी-विजयपुर में होना है उपचुनाव
प्रदेश की दो विधानसभा सीट यानी बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं इस उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
बुधनी में बीजेपी की ओर से रमाकांत भार्गव चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर दांव खेला है।
वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर में बीजेपी के प्रत्याशी है, कांग्रेस ने उनके सामने मुकेश मल्होत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
रामनिवास कांग्रेस में आए, शिवराज सांसद बने
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत ने पार्टी छोड़ी थी। उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थामा था। उधर शिवराज सिंह चौहान ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
इस सीट पर उन्होंने रिकॉर्ड जीत हासिल की और केंद्र में मंत्री बने। इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रदेश की इन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/431753802_1022325422584100_2427989274049693942_n-300x230.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बारिश-के-मौसम-में-कैसे-रखे-सेहत-का-ख्याल-जानिए-क्या-खाएं-क्या-न-खायें-1-300x169.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बारिश-के-मौसम-में-कैसे-रखे-सेहत-का-ख्याल-जानिए-क्या-खाएं-क्या-न-खायें-300x169.jpg)
चैनल से जुड़ें