Advertisment

MP News: शिवराज सिंह चौहान के चाचा का निधन, भोपाल में ली आखिरी सांस; कुछ समय से चल रहे थे बीमार

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह चौहान का राजधानी भोपाल में निधन हो गया है।

author-image
aman sharma
MP News

former Chief Minister of Madhya Pradesh and Union Minister Shivraj Singh Chauhan uncle Chain Singh Chauhan passed away in the Bhopal Hindi News

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह चौहान (MP News) का राजधानी भोपाल में निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 82 साल की उम्र में चैन सिंह चौहान ने बुधवार को एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस दुख की घड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट को शेयर किया है। चैन सिंह चौहान के बेटे सुरजीत सिंह चौहान भोपाल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। चैन सिंह चौहान का अंतिम संस्कार आज शाम चार बजे गृह ग्राम जैत में किया जाएगा।

Advertisment
शिवराज ने लिखा भावुक पोस्ट

पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP News) ने चाचा के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा ''मेरे प्रिय चाचाजी श्री चैन सिंह चौहान जी, जिनके पास भोपाल में रहकर पांचवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की, जिनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा रहा, जो सदैव मेरे ऊपर प्रेम की वर्षा करते रहे, वह आज हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए। वह मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा थे, प्रेरणा थे। आज वह साथ छूट गया, सहारा टूट गया, ह्दय-घट सूना हो गया। पूज्य चाचाजी के चरणों में प्रणाम।''

सुरजीत सिंह के पिता थे चैन सिंह चौहान

बता दें कि, चैन सिंह भोपाल (MP News) नगर निगम के पूर्व सभापति सुरजीत सिंह चौहान के पिता थे। वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले थे। चैन सिंह अपने परिवार के साथ भोपाल के कुंजन नगर में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे सीहोर जिले के गृह गांव जैत में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Google: गूगल ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया शानदार फीचर, भूकंप से पहले मिल जाएगी जानकारी; ये 3 फीचर्स भी है कमाल
Advertisment
ये भी पढ़ें- Samsung ने मार्केट में उतारा धांसू फोन: 10 हजार रुपए में मिलेगा 50MP कैमरा, 3 साल तक मिलेगा अपेडट; जानें कमाल के फीचर्स
Shivraj Singh Chouhan Bhopal Bansal Hospital Union Agriculture and Farmers Welfare and Rural Development Minister Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh Chouhan's uncle passes away Shivraj Singh Chouhan's home village Jait former Chairman of Bhopal Municipal Corporation Surjeet Singh Chouhan Chain Singh Chouhan passes away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें