Advertisment

बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया बयान, कहा — परेशान होगी जनता

बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया बयान, कहा — परेशान होगी जनता Former Chief Minister Kalamnath gave a statement regarding the budget, said - the public will be upset rd

author-image
govind Dubey
बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया बयान, कहा — परेशान होगी जनता

भोपाल। आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा के बजट सत्र में शिवराज सरकार द्वारा मध्यप्रदेश का बजट 2022—23 पेश किया। इस बजट के आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का बयान का बयान सामने आया है। उन्होंने इस बजट को जनता को परेशानी में डालने वाला बताया है।

Advertisment

कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही परेशान थी अब इस बजट के आने के बाद और परेशान होगी।

मुझे आज काफी दुख हुआ— शिवराज

बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों से रूबरू हुए, इस दौरान उन्होने कहा कि 'कोरोना काल के बाद भी gsdp मेंटेन रखना बड़ी उपलव्धि है। आज का बजट केबल मंत्री और अधिकारियों ने नही बनाया यह जनता का जनता के सुझाव पर जनता के लिए बजट है। यह बजट जनता के सुझाव से बनाया गया है जोकि एक सर्व व्यापी बजट है। इस बजट को बनाते समय सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। महिला, किसान, गांव, गरीब, व्यापारी, विद्यार्थी सबका ध्यान रखा गया है। यह महिलाओं के लिए आर्थिक सामाजिक विकास का बजट है, इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि विपक्ष ने आज संसदीय परम्पराओं का अपमान किया है। विपक्ष के नेता होने के बावजूद आज कमलनाथ जी से ऐसे व्यवहार की उममीद नही थी, उन्होंने व्यापारी, किसान, जनता का अपमान किया है। इस सबसे मुझे आज काफी दुख हुआ है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें