हल्द्वानी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उस समय बाल—बाल बच गए जब हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय उनकी कार सड़क के बीच लगे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
कांग्रेस नेता जा रहे थे काशीपुर
बता दें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार देर रात उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर जा रहे थे कि तभी बाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वह डिवाइडर से टकरा गयी।
आगे की सीट पर बैठे रावत घायल
मध्यरात्रि के करीब हुई इस दुर्घटना के समय आगे की सीट पर बैठे रावत घायल हो गए। रावत ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कार के डिवाइडर से टकराते समय उन्हें कुछ झटके लगे थे जिसके लिए उन्होंने अस्पताल जाकर चेक अप करवाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने सब कुछ ठीक बताया है।
उन्होंने कहा कि उनके कुछ मित्रों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे कुछ लोग चिंतित हो गए होंगे। रावत ने कहा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है तथा वह और उनके सभी सहयोगी ठीक हैं।
ये भी पढ़ें:
Dussehra 2023: लखनपुर में आज होगा रावण दहन, 78 साल से चली आ रही परंपरा
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Deficiency Of Iron In Kids: बच्चों में इस वजह से हो रही आयरन की कमी, पेरेंट्स ना करें अनदेखा