Advertisment

Former Chief Minister Health: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने रखा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर

Former Chief Minister Health: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने रखा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर , Former Chief Minister condition critical doctors put on life support system

author-image
Shreya Bhatia
Former Chief Minister Health: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने रखा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर

लखनऊ। (भाषा) लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (89) की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है। उन्हें मंगलवार की शाम से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

Advertisment

एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए और उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर निरंतर ध्यान रख रहे हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान कल्याण सिंह के इलाज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।गौरतलब है कि राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह को चार जुलाई को संक्रमण और नीम बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था।

गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और नीम बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था।

News state UP News Lucknow news uttar pradesh news UP Politics Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Kalyan Singh Ex Chief Minister Kalyan Singh Kalyan Singh health improves Kalyan Singh Health Update Senior BJP leader Kalyan Singh SGPGI lucknow pgi hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें