/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
कल्याणी, नौ जनवरी (भाषा) डेनिस अंतवी और विजय नाग्गपन के गोल के दम पर पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सत्र के अपने शुरुआती मुकाबले में गोकुलम केरला एफसी को 2-1 से हराया।
अंतवी ने मैच तीसरे मिनट में ही चेन्नई का खाता खोल दिया था लेकिन 26वें मिनट में एलेवडिन स्क्रीजेल्ज ने पेनल्टी को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
मध्यांतर के बार मैच के 50वें मिनट में नाग्गपन के गोल से चेन्नई ने 2-1 की बढ़त बना ली जो आखिर तक कायम रही।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें