Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकी राम कंवर का बड़ा बयान सामने आया है। उरगा–चांपा नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिए बगैर मकान तोड़ने के मामले में भाजपा नेता ने प्रशासनिक अफसरों को टारगेट कर दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस मामले में गलत करने वालों को अगर कलेक्टर उन्हें छोड़ेंगे, तो कलेक्टर भी मार खाएगा।
यह भी पढ़ें… Mini Football World Cup 2023: 26 अक्टूबर से शुरू होगा फुटबॉल विश्व कप, जानें क्या रहेगा खेल का स्थान
जानिए पूरा मामला
दरअसल, उरगा–चांपा नेशनल हाइवे के लिए जमीन देने वाले दर्जनों ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। आरोप है कि मुआवजा दिए बगैर ही उनके मकान को तोड़ दिया गया। इस बात से नाराज पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पिछले दिनों एनएच पर धरने पर बैठ गए थे।
अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ननकीराम कंवर पर आरोप लग रहे हैं कि 6 माह पहले अपने जमीन के एवज में करीब 2 करोड़ से अधिक मुआवजा लेने के बाद भी वह जमीन को छोड़ नही रहे हैं। ये बात सुनकर ननकीराम का भड़कना तो लाजमी था। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसा बोलने वाला बेवकूफ है। ये आदमी ठेकेदार का दलाल या गुंडा होगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगर ठेकेदार का आदमी मेरे सामने आ जाए और बहस करे तो मैं बहुत लोगो को मार चुका हु। किसी को नहीं छोड़ूंगा। ननकीराम यहीं नहीं रुके, उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दे दी कि गलत करने वालों को कलेक्टर छोड़ेंगे तो कलेक्टर भी मार खाएगा।
ये भी पढ़ें…
Arjoon Kapoor: बर्थडे पार्टी में छैंया छैंया करती दिखी Mallaika Arora, दिखाया डांस का जलवा
Chhindwara Shiv Temple: शिव भक्तों को सौगात, 81 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में