Advertisment

एनएसईएल के पूर्व सीईओ को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के एक पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) को फर्जी खरीद-फरोख्त पर तय प्रतिफल का प्रलोभन देकर निवेशकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि एनएसईएल के पूर्व सीईओ अंजनी सिन्हा को रविवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि तीन लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज की गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित ब्रोकरेज फर्म इंटीग्रेटेड कमोडिटी ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशकों के माध्यम से नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के मंच पर जिंस कारोबार को लेकर गलत जानकारी देकर उन्हें धोखा दिया है।

कंपनी के निदेशकों ने शिकायतकर्ताओं को कमोडिटी मार्केट में निवेश करने के लिये प्रेरित किया गया था। शिकायतकर्ताओं ने इंटीग्रेटेड कमोडिटी ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड, एनएसईएल, इसके (चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक) सीएमडी जिग्नेश शाह, पूर्व सीईओ सिन्हा और अन्य पर धोखाधड़ी, आपराधिक दुर्व्यवहार और जाली चालान के उपयोग का आरोप लगाया है।

Advertisment

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें