Advertisment

Former BJP MLA Shyamlal Panthi Son Died : पूर्व विधायक के बेटा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

भाजपा के पूर्व विधायक के बेटा का शव रेलवे BJP MLA Shyamlal Panthi Son Died  ट्रेक पर मिला। बताया जा रहा है कि कुरवाई से तीन बार विधायक रहे श्यामलाल पंथी के सबसे छोटे बेटे मुकेश पंथी का पिपरई के आगे रेलवे ट्रैक पर आज सुबह 9 बजे शव मिला

author-image
Bansal News
Former BJP MLA Shyamlal Panthi Son Died :  पूर्व विधायक के बेटा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

मुंगावली। भाजपा के पूर्व विधायक के बेटा का शव रेलवे  Former BJP MLA Shyamlal Panthi Son Died  ट्रेक पर मिला। बताया जा रहा है कि कुरवाई से तीन बार विधायक रहे श्यामलाल पंथी के सबसे छोटे बेटे मुकेश पंथी का पिपरई के आगे रेलवे ट्रैक पर आज सुबह 9 बजे शव मिला। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश एक दिन पहले कुरबाई में देखे गए थे। पिपरई के पास मुड़रा कला गांव में मृतक की ससुराल है।

Advertisment

मामले को जांच शुरू कर दी
उधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच शुरू कर दी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पंथी का सिर व हांथ पे चोट के निशान मिले हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के बड़े भाई मौके पर पहुंच गए है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें