/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/BJP-MLA-Shyamlal-Panthi-Son-Died.jpg)
मुंगावली। भाजपा के पूर्व विधायक के बेटा का शव रेलवे Former BJP MLA Shyamlal Panthi Son Died ट्रेक पर मिला। बताया जा रहा है कि कुरवाई से तीन बार विधायक रहे श्यामलाल पंथी के सबसे छोटे बेटे मुकेश पंथी का पिपरई के आगे रेलवे ट्रैक पर आज सुबह 9 बजे शव मिला। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश एक दिन पहले कुरबाई में देखे गए थे। पिपरई के पास मुड़रा कला गांव में मृतक की ससुराल है।
मामले को जांच शुरू कर दी
उधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच शुरू कर दी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पंथी का सिर व हांथ पे चोट के निशान मिले हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के बड़े भाई मौके पर पहुंच गए है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें