कोटा। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को एक वन अधिकारी की ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोटा के लाडपुरा से पूर्व विधायक राजावत को उनके समर्थक महावीर सुमन के साथ बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। बृहस्पतिवार को कोटा दाढ़ देवी माता मंदिर की सड़क पर कोटा नगर विकास न्यास के द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा था, जिसे वन विभाग ने रुकवा दिया था।
सोशल मिडिया पर हुआ था वीडियो वायरल
इस बात से नाराज राजावत कोटा नयापुरा सिविल लाइन स्थित कोटा वन मंडल उपवन संरक्षक कार्यालय पहुंचे थे, जहां जिला वन अधिकारी (डीएफओ) रवि मीणा ड्यूटी पर मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में राजावत द्वारा मीणा को कथित तौर पर थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। भाजपा के पूर्व विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।