/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-11-08-at-3.06.50-PM.webp)
दौर में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन ने बिना किसी का नाम लिए मंच से तीखा तंज कसा। उनके बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में जब सत्यनारायण सत्तन संबोधित कर रहे थे, तभी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी सायरन बजाती हुई मंच की ओर बढ़ी। भाजपा नगर अध्यक्ष ने पीछे से सत्तन को कैलाश विजयवर्गीय के आने की सूचना दी। इस पर सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि यह भी एक प्रजातंत्र का गौरव है कि कल तक जो झंडा उठाकर घूमते थे, आज गाड़ी में घूम रहे हैं। उनके आने से पहले ‘पी-पी-पी-पी’ की आवाज हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें