Advertisment

BJP के पूर्व पार्षद के परिवार ने खाया जहर, दो बच्चों सहित सभी की मौत

BJP के पूर्व पार्षद के परिवार ने खाया जहर, तीन की मौत, Former BJP councilor's family consumed poison in Madhya Pradesh's Vidisha, three died

author-image
Bansal News
BJP के पूर्व पार्षद के परिवार ने खाया जहर, दो बच्चों सहित सभी की मौत

विदिशा। भाजपा के पूर्व पार्षद ने अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार को जहर पी लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। बता दें कि मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा समेत उनकी पत्नी और दो पुत्रों की मौत अस्पताल मे इलाज के दौरान हो गई। पता चला है कि बेटे की गंभीर बीमारी से पूरा परिवार परेशान था। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बंटीनगर का बताया जा रहा है। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। परिवार ने जहर खाने से करीब 2 घंटे पहले फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर की थी।

Advertisment

publive-image

जानकारी मिली है को पूर्व पार्षद के दोनों बच्चों को "मस्कुलर डिस्ट्रॉफी" नाम की लाईलाज बीमारी थी, जिससे पूरा पारिवार परेशान था। जहर खन की घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है। संजीव मिश्रा ने घर पर आपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ जहप खा लिया। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की - ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी ना दें यह बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी।

जब कुछ लोग उनके घर पहुंचे तो अंदर से दरवाज बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो सभी बेहोश पड़े हुए थे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां संजीव मिश्रा के साथ ही उनकी पत्नी नीलम मिश्रा, बेटा - अनमोल उम्र 13 साल और सार्थक उम्र 7 साल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। वहीं सल्फास खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

death मौत madhya pradesh मध्य प्रदेश bjp बीजेपी family VIDISHA former councilor विदिशा परिवार ate poison buntynagar civilline police station Former BJP councilor's family consumed poison including two children died Sanjeev Mishra जहर खाया पूर्व पार्षद बंटीनगर संजीव मिश्रा सिविल लाइन थाना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें