Advertisment

Former Aiims Director: पूर्व एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने ज्वाइन किया ये प्राईवेट अस्पताल,  इस बड़े पद पर करेंगे काम

author-image
Bansal News
Former Aiims Director: पूर्व एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने ज्वाइन किया ये प्राईवेट अस्पताल,  इस बड़े पद पर करेंगे काम

Former Aiims Director: Aiims Delhi के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया मेदांता हॉस्पिटल से जुड़ गए हैं। मेदांता अस्पताल ने सोमवार को डॉ रणदीप गुलेरिया को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन का अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है।

Advertisment

टीम को और मजबूत...

मेदांता अस्पताल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "विश्व स्तरीय, समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों की अपनी टीम को और मजबूत करते हुए मेदांता ने डॉ. रणदीप गुलेरिया को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन और निदेशक - चिकित्सा शिक्षा के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।"

मेदांता परिवार में स्वागत...

उनकी नियुक्ति पर, मेदांता के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ नरेश त्रेहन ने कहा, "डॉ रणदीप गुलेरिया जैसे वरिष्ठ चिकित्सक की नियुक्ति हमारी अत्यधिक कुशल और सम्मानित नैदानिक ​​टीम का विस्तार करके हमेशा उच्चतम स्तर की नैदानिक ​​देखभाल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारी नैदानिक और शैक्षणिक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध, हम डॉ. गुलेरिया का मेदांता परिवार में स्वागत करते हैं।"

बता दें कि गुलेरिया फेफड़ों के कैंसर, अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), रेस्पिरेटरी मसल फंक्शन और स्लीप डिसऑर्डर के क्षेत्र में अपने अग्रणी काम के लिए जाने जाते हैं। प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय पत्रिकाओं में उनके 400 से अधिक प्रकाशन हैं, और विभिन्न प्रमुख पुस्तकों में 49 अध्याय हैं।उन्होंने 2011 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर के एक समर्पित विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Advertisment

शिमला से MBBS की पढ़ाई

डॉ गुलेरिया ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, और बाद में जनरल मेडिसिन में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और पल्मोनरी मेडिसिन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई की। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़। डॉ रणदीप गुलेरिया ने 30 से अधिक वर्षों तक AllIMS में अपनी सेवाएं दी है। वहीं एम्स के पूर्व निदेशक ने रिटायर होने के बाद वीआरएस ले लिया था।

AIIMS Dr. Randeep Guleria Medanta Hospital AIIMS Director Dr. Naresh Trehan medanta hospital address medanta hospital delhi medanta hospital delhi fees Medanta Hospital Gurgaon medanta hospital gurgaon address medanta hospital gurgaon appointment medanta hospital gurgaon number medanta hospital gurugram medanta hospital noida एम्स निदेशक डॉ नरेश त्रेहान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें