नोएडा। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये की कीमत का फ्लैट अपने नाम करवा लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “काटजू की पत्नी रूपा काटजू निवासी सेक्टर- 45 नोएडा ने बीती रात थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू का जेपी कैलिप्सो कोर्ट में एक फ्लैट है।”
उन्होंने बताया, “उनके भाई कनाडा में रहते हैं और इस फ्लैट के सभी कार्य पूर्ण करने के लिए उन्हें ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ मिली है।”
यह भी पढ़ें: CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में होगी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती, जानें क्या है उम्र सीमा
अधिक कीमत में फ़्लैट बिकवाने का लालच
पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के आधार पर कहा कि पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन पहले सेक्टर 15 ए के निवासी नासिर आफताब खान नामक व्यक्ति से उनकी किसी के माध्यम से मुलाकात हुई। शिकायत के अनुसार, नासिर ने उनसे कहा कि उसका अच्छे लोगों से संपर्क है और वह उनका फ्लैट ढाई करोड़ रुपये में बिकवा देगा।
इसमें आरोप लगाया गया है कि नासिर उन्हें अपने विश्वास में लेकर जेपी बिल्डर के कार्यालय में गया, तथा एनओसी आदि करवाने के नाम पर उनसे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए और फ्लैट के मूल दस्तावेज ले लिए।
यह भी पढ़ें: Kachori Wali Amma: एक महिला की मुश्किलों से लड़ने की कहानी, पढ़िए “कचौरी वाली अम्मा” के नाम क्यों मशहूर है
नहीं मिला एनओसी
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि नासिर ने उनसे कहा कि कुछ दिनों में आपके फ्लैट की एनओसी आ जाएगी तथा आपका फ्लैट किसी और व्यक्ति को बेच दिया जाएगा, तथा आपको रकम मिल जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया, “पीड़िता के अनुसार जब काफी दिनों तक नासिर ने उनके खाते में पैसे नहीं भेजे तो वह जेपी बिल्डर के कार्यालय में गईं, जहां वह नवनीत सक्सेना नामक कर्मचारी से मिलीं, जिसने उन्हें बताया कि उनका फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
ये भी पढ़ें:
मैं अपनी 25 बीघा जमीन PM Modi के नाम कर दूंगी, 100 साल की बुजुर्ग महिला ने क्यों कही यह बात?
Latest Smartphones: 7 हजार रूपये में 4000mAh बैटरी और 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा यह फोन
Online Shopping: चार साल पहले किया था ऑर्डर, बैन हुई कंपनी, अब जाकर हुई डिलीवरी
मार्कंडेय काटजू धोखाधड़ी, नोएडा न्यूज, जमीन की धोखाधड़ी, सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज, करोड़ों की जालसाजी, markandeya katju wife noida fraud, noida news, land fraud, retired judge of supreme court, forgery of crores