ओडिशा। ओडिशा के मयूरभंज जिले में वन विभाग के कर्मियों ने तेंदुए की चार खाल जब्त कीं और वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि बारीपदा के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) और उप निदेशक एसटीआर (सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व) दक्षिण ने रविवार को संयुक्त छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों के
पास से तेंदुए की चार खालें मिलीं।वन अधिकारी यह पता लगाने के लिए तीनों से पूछताछ कर रहे हैं कि क्या उन्होंने तेंदुओं को मारा है या यह खाल उन्होंने शिकारियों से खरीदी है ?इससे एक दिन पहले ही ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल ने कालाहांडी जिले में एक
वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तेंदुए की तीन खालें जब्त की थीं।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
एसटीएफ ने कहा कि आरोपी पुटेल जंगली जानवरों के शरीर के अंगों के अवैध व्यापार में शामिल था। पुटेल के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा-51 के तहत आईपीसी की धारा 379, 411 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई खाल को जैविक परीक्षण के लिए देहरादून में भारतीय वन्यजीव संस्थान भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: