भोपाल। वन निभाग Forest Department के उड़नदस्ता और समरधा रेंज की टीम ने आज सुबह 7 बजे एक वन्य प्राणी का 10 किलो का मांस जब्त किया। वन निभाग के उड़नदस्ता की टीम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक काली कलर की स्कार्पियो में कुछ लोग जानवर का शिकार करके 10 किलो का मांस सागर से भोपाल ला रहे है। सूचना मिलने के बाद सुखी सेवानिया थाने के सामने चेकिंग लगवाई गई।
वाहन में टक्कर मारते हुए भागने लगे
आज सुबह लगभग 6.30 बजे काली कलर की महाराष्ट्र पसिग स्कार्पियो सुखी सेवानिया थाने के पास जैसे ही पहुंची वैसे ही घेरा बंदी कर थाने के पास रोकने की कोशिश की गईएलेकिन वाहन चालक ने बेरीकैट्स तोड़कर वाहन को बैक कर और चेकिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन में टक्कर मारते हुए भागने लगे।
आरोपियों का पीछा किया
इसके बाद वन निभाग के उड़नदस्ता ने आरोपियों का पीछा किया। पीछा करने के दौरान आरोपियों के पास से भदभदा के पास 10 किलो वन्य प्राणी का मांस रास्ते में गिर गया जिसे जप्त कर लिया गया। वन निभाग के उड़नदस्ता की टीम ने बताया कि वाहन में सवार आरोपी फ़राज़ शाहए और उसके 4 साथी बैठे थे। पहचान होने के बाद आरोपी फ़राज़ के घर से 80 किलो वन्य प्राणी का मांस के साथ पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है।