Advertisment

भोपाल के फोरेंसिक साइंटिस्ट 4 दिन बाद सामने आए: इंटरव्यू के लिए दिल्ली गए थे, गायब हुए... अब सुनाई ये कहानी

Forensic Scientist Missing: भोपाल के फोरेंसिक साइंटिस्ट 4 दिन बाद सामने आए, इंटरव्यू के लिए अपने ऑफिस दिल्ली गए थे, गायब हुए... कोलार पुलिस में उन्हें तलाशने दिल्ली पहुंची, इसी दौरान 23 जनवरी अपनी ससुराल उज्जैन पहुंचे और पुलिस का सूचना दी

author-image
BP Shrivastava
Forensic Scientist Missing

Forensic Scientist Missing: भोपाल की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) के साइंटिस्ट पंकज मोहन चार दिन से लापता थे। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली इंटरव्यू देने के लिए 18 जनवरी को भोपाल से रवाना हुए थे। दिल्ली में ही उनका बैग चोरी हो गया था, जिससे उनका संपर्क सभी संपर्क टूट गया। बताते हैं वे दिल्ली में अपने ऑफिस भी इंटरव्यू देने नहीं पहुंच सके। इधर कोलार पुलिस उनकी तलाश में घनचक्कर हुई घूम रही थी, उनके सामने आने के बाद पुलिस को राहत मिली है, वहीं अब उन्होंने उज्जैन पहुंचकर पूरी कहानी सुनाई है।

Advertisment

एटीएम से पैसे निकालते दिखाई दिए, पुलिस पहुंची दिल्ली

पुलिस के मुताबिक, पंकज मोहन भोपाल के कोलार इलाके में रहते हैं। दो दिन से कोई संपर्क नहीं होने पर बुधवार रात परिजन ने उनकी गुमशुदगी कोलार थाने में दर्ज कराई थी। साइंटिस्ट की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी। दिल्ली के एक स्टेशन पर उनकी लास्ट लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिसमें वे एटीएम से पैसे निकालते दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था।

[caption id="attachment_743445" align="alignnone" width="1015"]publive-image 4 दिन से लापता साइंटिस्ट पंकज मोहन गुरुवार को सामने आए और पुलिस को जानकारी दी।[/caption]

साइंटिस्ट ने बताया दिल्ली में बैग खोया, जिसमें मोबाइल था

गुरुवार को पंकज मोहन अपने गृह जिले उज्जैन पहुंचे। वहीं उनकी ससुराल भी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को अपने सकुशल होने की जानकारी दी। अब उन्हें पूछताछ के लिए भोपाल बुलाया गया है। उन्होंने फोन पर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में उनका एक बैग खो गया था। इसमें उनका मोबाइल, पर्स और जरूरी दस्तावेज सहित दिल्ली में होने वाले विभागीय इंटरव्यू का लेटर था।

Advertisment

साइंटिक्ट ने आगे बताया कि लेटर खो जाने के कारण वे दिल्ली में इंटरव्यू भी नहीं दे सके। उनकी तलाश में दिल्ली पहुंची पुलिस टीम अब भोपाल लौटने की तैयारी में है।

19 जनवरी को था विभागीय इंटरव्यू

पंकज मोहन वर्तमान में कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजस्व कॉलोनी में रहते हैं। 19 जनवरी को दिल्ली में उनका विभागीय इंटरव्यू होना था। जिसके लिए 18 जनवरी की शाम वे गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए थे, लेकिन अगले दिन वे इंटरव्यू देने नहीं पहुंच सके। उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।

परिजन और साथियों ने लगातार उनसे कॉल पर संपर्क करना चाहा, लेकिन कोई कनेक्शन नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Advertisment

रेलवे स्टेशन पर ATM से ट्रांजेक्शन किया था

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि पंकज ने दिल्ली में एक रेलवे स्टेशन के एटीएम बूथ से ट्रांजेक्शन किया था। इसके बाद कोलार थाने के एसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद अहमद और आरक्षक कंचन यादव दिल्ली पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:  MP के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी: CM मोहन यादव ने किया ऐलान, इस दिन से बंद होंगी देसी-विदेशी शराब दुकानें और बार

उज्जैन में था साइंटिस्ट का परिवार

साइंटिस्ट पंकज मोहन का परिवार उज्जैन में था। यहां उनका ससुराल है। 17 जनवरी को पंकज उज्जैन से लौटे थे। इसके बाद कोलार स्थित घर से जरूरी सामान बैग में रखकर वे 18 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उनके परिवार में एक बेटा और पत्नी हैं।

Advertisment

MP वेयरहाउस संचालकों ने दी चेतावनी: 2 साल से नहीं हुआ किराए का भुगतान, पेमेंट न होने पर नहीं करेंगे गेहूं का भंडारण

MP Warehouse Payments

MP Warehouse Payments: मध्यप्रदेश के वेयरहाउस संचालकों सरकार को चेतवनी दी है कि यदि उनके बकाए किराए का भुगतान नहीं किया गया तो वे गेहूं का भंडारण नहीं करेंगे। गुरुवार को मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसएिशन ने प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि वेयरहाउस संचालकों को 2 साल से बकाया किराए का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा किया तत्काल बकाया किराए का पेमेंट नहीं किया तो वे रबी की फसल यानी गेहूं का साल 2025-26 के लिए भंडारण नहीं करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

Forensic Scientist Missing Bhopal Forensic Scientist Missing Forensic Science Laboratory bhopal Forensic Scientist Pankaj Mohan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें