Advertisment

FPI: विदेशी निवेशकों ने फरवरी में अबतक भारतीय बाजारों से निकाले 6,834 करोड़ रुपये

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने फरवरी के पहले चार कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों से 6,834 करोड़ रुपये की निकासी की है।   डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस दौरान शेयरों से 3,627 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार से 3,173 करोड़ रुपये निकाले हैं।इससे पहले लगातार चार माह से एफपीआई यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं।  फेडरल रिजर्व के संकेत के बाद बढ़ी बिकवाली

author-image
Bansal Desk
FPI: विदेशी निवेशकों ने फरवरी में अबतक भारतीय बाजारों से निकाले 6,834 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने फरवरी के पहले चार कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों से 6,834 करोड़ रुपये की निकासी की है।   डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस दौरान शेयरों से 3,627 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार से 3,173 करोड़ रुपये निकाले हैं।इससे पहले लगातार चार माह से एफपीआई यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं।

Advertisment

फेडरल रिजर्व के संकेत के बाद बढ़ी बिकवाली

 मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बेहद नरम मौद्रिक नीति रुख को समाप्त करने का संकेत दिया है। उसके बाद से एफपीआई की बिकवाली काफी तेजी से बढ़ी है।’’

 सुरक्षित निवेश का रूख

उन्होंने कहा कि इसके अलावा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद के बीच वैश्विक स्तर पर बांड प्रतिफल भी बढ़ा है। इसके चलते निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों में निवेश घटा रहे हैं और सोने जैसे निवेश के सुरक्षित पनाहगाह की ओर रुख कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर वृद्धि केंद्रित बजट की वजह से निकासी पर कुछ अंकुश लगा है, लेकिन बजट के विदेशी कोषों के प्रवाह पर असर का अनुमान आगामी कुछ सप्ताहों में स्पष्ट हो सकेगा।

इन शेयरों में भारी बिकवाली

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘एफपीआई ने बैंक और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली की है। वहीं उन्होंने धातु शेयरों में लिवाली की है।’’  कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘ऊंची मुद्रास्फीति तथा आगामी माह में अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना के चलते शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव बना रहेगा।’’

Advertisment

Share Market Stock Market stock stock market india Share Market News Today indian stock market stock market basics stock market for beginners indian share market today share market news stock market in india foreign direct investment foreign direct investment vs foreign portfolio investment foreign portfolio investment foreign portfolio investment definition foreign portfolio investment explained foreign portfolio investment in hindi foreign portfolio investors portfolio investment portfolio investment definition portfolio investment refers to share market india stock market in hindi what is foreign portfolio investment what is the meaning of foreign portfolio investment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें