Advertisment

Z Category Security: विदेश मंत्री एस. जयशंकर को मिली जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा, जानें जेड श्रेणी सुरक्षा क्या है?

Z Category Security: विदेश मंत्री एस. जयशंकर को मिली जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा, जानें जेड श्रेणी सुरक्षा क्या है? पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर

author-image
Shyam Nandan
Z Category Security: विदेश मंत्री एस. जयशंकर को मिली जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा, जानें जेड श्रेणी सुरक्षा क्या है?

नयी दिल्ली। Z Category Security: केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में इज़ाफा किया है। उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की जगह अब “जेड (Z) श्रेणी” की सुरक्षा मिलेगी।

Advertisment

सीआरपीएफ को मिली यह जिम्मेदारी

सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एस. जयशंकर  की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस दे रही थी ‘वाई’ श्रेणी सुरक्षा

इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी। इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी।

24 घंटे साथ रहेंगे कमांडो

सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब सीआरपीएफ  ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे।

Advertisment

इन लोगों को प्राप्त है वाईआईपी सुरक्षा

सीआरपीएफ की वाईआईपी सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को प्राप्त है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल हैं।

जेड श्रेणी सुरक्षा क्या है?

भारत में, जेड श्रेणी की सुरक्षा एक उच्च स्तर की सुरक्षा है जो उन व्यक्तियों को प्रदान की जाती है जो संभावित खतरे का सामना करते हैं। इस श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें चार से पांच राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो, दिल्ली पुलिस, ITBP या CRPF के कमांडो और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल हैं।

जेड श्रेणी की सुरक्षा के आयाम

जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत, सुरक्षाकर्मी 24 घंटे संबंधित व्यक्ति की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। वे व्यक्ति के आवास, कार्यालय और यात्रा मार्गों की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा, वे व्यक्ति के संचार और अन्य सूचनाओं की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।

Advertisment

जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत प्रदान की जाने वाली सुरक्षा सुविधाओं में शामिल हैं:

▪️ 24/7 सुरक्षा गार्ड
▪️ वाहन सुरक्षा
▪️ घर की सुरक्षा
▪️ यात्रा सुरक्षा
▪️ खुफिया जानकारी

किसे मिलता है जेड श्रेणी की सुरक्षा

जेड श्रेणी की सुरक्षा आमतौर पर उन व्यक्तियों को प्रदान की जाती है जो निम्नलिखित श्रेणियों में आते हैं:

Advertisment

-- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नेता
-- वरिष्ठ सरकारी अधिकारी
-- न्यायाधीश
-- उद्योगपति
-- धार्मिक नेता

इन पदाधिकारियों मिला है जेड श्रेणी की सुरक्षा

भारत में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त करने वाले कुछ प्रमुख पदाधिकारियों में ये लोग शामिल हैं:

-- प्रधानमंत्री
-- राष्ट्रपति
-- उपराष्ट्रपति
-- केंद्रीय मंत्री
-- राज्य के मुख्यमंत्री
-- सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
-- हाईकोर्ट के न्यायाधीश
-- प्रमुख उद्योगपति
-- प्रमुख धार्मिक नेता
-- अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक और सरकारी अधिकारी

एक महंगी व्यवस्था है जेड श्रेणी की सुरक्षा

जेड श्रेणी की सुरक्षा एक महंगी व्यवस्था है, जिसकी लागत प्रति वर्ष लाखों रुपये तक आती है। इस लागत को आमतौर पर संबंधित व्यक्ति या उनके निजी कार्यालय द्वारा वहन किया जाता है।

अन्य सुरक्षा श्रेणियां

जेड श्रेणी की सुरक्षा भारत में प्रदान की जाने वाली पांच सुरक्षा श्रेणियों में से एक है। अन्य श्रेणियां हैं:

X श्रेणी: इस श्रेणी में कम से कम दो सशस्त्र पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।

 Y श्रेणी: इस श्रेणी में लगभग छह सशस्त्र पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।

 Y+ श्रेणी: इस श्रेणी में लगभग 10-12 सशस्त्र पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।

 एसपीजी सुरक्षा (SPG Security): यह भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है और यह केवल प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाती है।

ये भी पढ़ें: 

>> Solar and Lunar Eclipse 2023: अक्टूबर में लगने वाला है साल का अंतिम सूर्य और चंद्रग्रहण, जानें तिथी

>> Chhattisgarh News: रेलवे विभाग बड़ा फैसला, ट्रेनों में लगेंगे फायर अलार्म अलर्ट यंत्र, जानें पूरी खबर

>> DA Hike In Diwali: दिवाली में मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों बड़ा तोहफा, DA में हो सकती है बढ़ोतरी

>> Career Tips: करियर को लेकर यहीं परेशान तो पब्लिक रिलेशन हो सकता ही बेहतर विकल्प, जानिए पीआर से जुड़ी कोर्स के बारे में

>> NZ vs BAN World Cup 2023: रचिन रविंद्र होंगे बाहर! क्या होगी टीम और मैच की रणनीति, जानें पूरी खबर

z category security विदेश मंत्री एस जयशंकर z shreni suraksha z shreni suraksha kya hai जेड श्रेणी सुरक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें