Forehead Remove Blackness: चेहरे हर समय दमकता रहे तो हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन माथे पर कालापन, टैनिंग की समस्या ऐसे होने नहीं देती है। त्वचा से गंदगी हटाने के लिए और चेहरे को खिला-खिला बनाने के लिए आप घर में मौजूद कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करते है तो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
माथे की टैनिंग हटाने के लिए इन 3 चीजों को अपनाएं
चेहरे के माथे वाले भाग में जमी गंदगी और टैनिंग हटाने के लिए आप तीन चीजों का इस्तेमाल कर सकते है जो फायदेमंद होती है-
- खीरा (Cucumber)
- बेसन (Gram flour)
- गुलाब जल (Rose water)
खीरे से कैसे होगा चेहरा साफ
चेहरे को साफ करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल करते है तो आपको इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व मिलते है जो नमी बनाए रखने में मदद करते है। इसके अलावा यह त्वचा को डीप क्लीन बनाने का काम करते है।
गुलाब जल से हटाएं तुरंत टैनिंग
यहां पर चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल भी जरूरी होता है, जो काले धब्बों को पहले हटाता है। इतना ही नहीं आपकी त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करने में बेहद मददगार साबित होता है। अगर आपको किसी तरह की चेहरे से जुड़ी समस्या है तो गुलाब जल लाभकारी माना जाता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।
बेसन करता है कालापन दूर
यहां पर बेसन का इस्तेमाल भी चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए सही है वहीं पर प्रॉपर्टी त्वचा के लिए फायदेमंद होती है, त्वचा में होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।
इस फेसपैक से चेहरे को बनाएं टैनिंग फ्री
यहां पर माथे से काला पन हटाने के लिए आप खास तरह का फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में एक खीरे के काटकर उसे महीन बना लें, इसमें आप 1 से 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। इन सामग्रियों को मिलाकर तैयार पेस्ट को ब्रश की मदद से माथे पर लगाएं। आधे घंटे रखने के बाद आप आप 1 से 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। इसके बाद कॉटन और साफ पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
इस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक करती है तो इसके फायदे असरदार मिलते है।
ये भी पढ़ें
how to get rid of forehead tanning at home, how to get rid of forehead tanning, forehead tanning at home, forehead tanning removal treatment,