Advertisment

लोन लेने वालों के हित में RBI का बड़ा फैसला: Loan को बंद करने पर नहीं देना होगा फोरक्लोजर चार्ज, ये हैं निर्देश

RBI Guidelines Loan Foreclosure: लोन लेने वाले ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए RBI की मौद्रिक नीति बैठक में ये निर्णय लिया गया है।

author-image
Rahul Sharma
RBI-Guidelines-Loan-Foreclosure

RBI Guidelines Loan Foreclosure: भारतीय रिजर्व बैंक ने त्योहारी सीजन पर बैंकों, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और NBFC से लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने लोगों से जुड़ा एक बड़ा फैसला किया है।

Advertisment

अब लोन को बंद करने पर फोरक्लोजर चार्ज नहीं देना होगा। लोन लेने वाले ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए RBI की मौद्रिक नीति बैठक में ये निर्णय लिया गया है।

फोरक्लोजर चार्ज वसूलने पर रोक

मौद्रिक नीति बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि बैंकों या एनबीएफसी को फ्लोटिंग रेट टर्म लोन लेने वाले व्यक्तियों (व्यवसायों को छोड़कर) द्वारा टर्म लोन बंद करने पर फोरक्लोजर चार्ज या प्री-पेमेंट पेनाल्टी वसूलने की अनुमति नहीं है।

फ्लोटिंग रेट टर्म लोन को बंद करने पर लगने वाले फोरक्लोजर चार्ज या प्री-पेमेंट पेनाल्टी (RBI Guidelines Loan Foreclosure) को खत्म कर दिया है।

Advertisment

जल्द जारी होगा ड्राफ्ट

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अब इस ग्रिडलाइन को और आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। ये ग्रिडलाइन माइक्रो और स्मॉल उद्यमों को दिए जाने वाले लोन पर भी प्रभावी होंगी।

शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में सार्वजनिक परामर्श के लिए एक ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: FPAI की ग्वालियर ब्रांच का ये कैसा कोर्स: मात्र 4 माह में इंजेक्शन लगाना और ड्रिप चढ़ाना सीख रहे छात्र, नौकरी का भी वादा

Advertisment

फ्लोटिंग रेट लोन ये होता है

बैंक दो तरह से लोन की ब्याज दरें तय करते हैं। एक फ्लोटिंग रेट लोन और दूसरा फिक्स्ड रेट लोन। फ्लोटिंग रेट लोन बेंचमार्क दरों पर आधारित होते हैं। उदाहरण के लिए, जब भी RBI अपनी नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में बदलाव करता है, तो बैंक भी फ्लोटिंग रेट लोन पर ब्याज दरें बढ़ा देते हैं।

इसी तरह अगर RBI कटौती करता है, तो बैंक लोन पर ब्याज दरें कम कर देते हैं। लेकिन फिक्स्ड रेट लोन की ब्याज दरें स्थिर होती हैं। लोन लेने के समय तय की गई ब्याज दर लोन खत्म होने तक एक जैसी ही रहती है।

ये भी पढ़ें: घर बैठे मिलेगी Online Registry: CM मोहन यादव लॉन्च करेंगे Sampada 2.0, मिलेंगी ये सुविधाएं

Advertisment

इन्हें मिलेगा फायदा

बैंक या NBFC फ्लोटिंग रेट पर होम लोन देते हैं। जबकि गोल्ड लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन पर फिक्स्ड ब्याज दरें होती हैं।

अब RBI ने फैसला किया है कि बैंक और NBFC माइक्रो और स्मॉल उद्यमों को दिए जाने वाले फ्लोटिंग रेट टर्म लोन की समय से पहले समाप्ति पर फोरक्लोजर चार्ज या प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं लगा सकेंगे।

NBFC RBI Guidelines Loan Foreclosure Floating rate term loan no foreclosure charges to be paid नहीं देना होगा फोरक्लोजर चार्ज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें