Advertisment

Ford India: फोर्ड इंडिया ने कॉम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट की 2021 की लाइन-अप को प्रदर्शित किया

Ford India: फोर्ड इंडिया ने कॉम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट की 2021 की लाइन-अप को प्रदर्शित किया

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, चार जनवरी (भाषा) वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट (Ford India Compact SUV Ecosport 2021) की 2021 लाइन-अप को सोमवार को प्रदर्शित किया। इसकी कीमतें 7.99 लाख रुपये से शुरू हैं और इसमें कई नये फीचर जोड़े गये हैं। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

Advertisment

कंपनी के बयान के अनुसार, यह स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (Sports Utility Vehicle) पांच संस्करणों ‘एंबिएंट, टाइटेनियम, टाइटेनियम +, ट्रेंड और स्पोर्ट्स’ में उपलब्ध है।

नयी लाइन-अप में कंपनी ने टाइटेनियम संस्करण (Titanium Version) में सनरूफ का फीचर दिया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के अतिरिक्त फीचर तथा विस्तारित वारंटी की सुविधा दी गयी है।

फोर्ड ने हाल ही में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के साथ अपनी प्रस्तावित साझेदारी को रद्द कर दिया था। फोर्ड इंडिया ने जून 2013 में पहली बार भारतीय बाजार में एसयूवी ईकोस्पोर्ट को उतारा।

Advertisment

भारत में फोर्ड के उत्पाद पोर्टफोलियो में फिलहाल छह कारें शामिल हैं- फिगो, फ्रीस्टाइल, एस्पायर, ईकोस्पोर्ट, एंडेवर और मस्टैंग।

फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री एवं सेवा) विनय रैना ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं को क्या चाहिये और उसका क्या मूल्य है, इसे लाने की परंपरा में हम इकोस्पोर्ट (Ecosport) लाइन-अप को बढ़ावा देकर तथा इसके हर संस्करण को मूल्य व फीचर के लिहाज से आकर्षक बनाकर खुश हैं।’’

रैना ने कहा, ‘‘नयी लाइन-अप के साथ हमने न केवल सनरूफ और अन्य प्रमुख विशेषताओं को अधिक सुलभ बनाने की ग्राहकों की मांग को संबोधित किया है, बल्कि भविष्य में और अधिक अनूठी विशेषताओं को जोड़ने की गुंजाइश भी छोड़ दी है।’’

Advertisment

भाषा सुमन

सुमन

Bansal News Bansal News Live Tv business business news Ford Compact SUV Ecosport Ford India Ford India Compact Suv
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें