Advertisment

Coronavirus in India: फरवरी में दूसरी बार 10,000 से कम आए नए मामले

Coronavirus in India: फरवरी में दूसरी बार 10,000 से कम आए नए मामले For-the-second-time-in-February-less-than-10,000-new-cases-came.

author-image
Bansal news
Coronavirus in India: फरवरी में दूसरी बार 10,000 से कम आए नए मामले

image source- @ddnewsladakh

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के दैनिक नए मामले इस महीने दूसरी बार 10,000 से कम आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,47,304 हो गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने आज तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बीते 24 घंटे में 9,110 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 78 संक्रमितों की मौत हुई है। अबतक 1,55,158 मरीजों की इस वायरस से जान जा चुकी है।

Advertisment

कोरोना अप्डेट्स

देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,05,48,521 पहुंच गई है। संक्रमण से उबरने की दर 97.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 (covid-19)की मृत्यु दर 1.43 है। कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1,43,625 है जो कुल मामलों का 1.32 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बीते साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चली गई थी। इसके बाद मामलों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी।

28 सितंबर को देश में कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए थे, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को कुल मामलों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी। आईसीएमआर (icmr) के मुताबिक, सोमवार को 6,87,138 नमूनों की जांच की गई थी। अबतक 20,25,87,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

corona update coronavirus in India Bansal News coronavirus Delhi News Union Ministry of Health icmr infected people
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें