कोंडागांव। आजादी के बाद पहली दफा प्रदेश में चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे 56 गांवों के लोग अब अपने ही गांव में वोट डाल सकेंगे।
बता दें कि यह सभी गांव नक्सल प्रभावित हैं। जहां पर लंबे समय तक नक्सलियों की पैठ थी।
नक्सल प्रभावित गांवों में पोलिंग बूथ
अब इन गांवों में चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ बनाए हैं। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में यह एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
साथ ही इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वोट देने की इस व्यवस्था वह काफी खुश हैं। अब गांव में मतदान भी बढ़ेगा।
कोंडागांव में 38 नए पोलिंग बूथ
इससे पहले ग्रामीणों को मतदान करेने के लिए 10-15 किलोंमीटर का सफर तय करना पड़ता था।
लेकिन इस बार उन्हें यह सफर तय नहीं करना पड़ेगा। कोंडागांव जिले में इस बार 38 नए पोलिंग बूथ बानाए गए हैं।
अब मतदान केंद्रो की संख्या 588 हो गई
इसके साथ ही जिले में कुल मतदान केंद्रो की संख्या 588 हो गई हैं, इससे पहले तक पोलिंग बूथों की संख्या 550 थीं।
कोंडागांव में तीन विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव, केशकाल व आंशिकरूप से नारायणपुर विधानसभा शामिल हैं।
वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाना है लक्ष्य
पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ने से अब यह उम्मीद की जा रही है कि, वोटिंग का प्रतिशत इस चुनाव में बढ़ सकता है।
ज्ञात हो कि, पिछले कुछ सालों तक नए बनाए गए पोलिंग बूथ इलाकों में नक्सलियों की अच्छी खासी पैठ मानी जाती थीं।
लेकिन इन अंदरूनी इलाकों में पुलिस व अधर्सैनिक बलों की लगातार आमद के चलते अब इलाके से नक्सलियों का लगभग सफाया हो चुका है।
प्रशासन है अलर्ट
शायद यही वजह है कि, इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन सजग है।
अधिक से अधिक मतदाता पोलिंग बूथों तक पहुंचे इसके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रशासन जुटा हुआ हैं।
यहां बढ़े इतने पोलिंग बूथ
जिले में तीन विधानसभा इसमें कोण्डागांव व केशकाल पूणर्रूप से तो नारायणपुर विधानसभा आशिंकरूप से सामिहत हैं।
कुल मतदान केंद्रो की संख्या 588 है जिसमें कोण्डागांव में 229 जहां 13 और नए केंद्र बनाए गए हैं।
अधर्सैनिक बलों की हुई तैनाती
इसी प्रकार केशकाल में 271 मतदान केंद्र है जहां 19 नए केंद्रों के साथ ही आंशिकरूप से आने वाले नारायणपुर विधानसभा इलाके में 50 केंद्र हैं जहां 6 केंद्रो का इजाफा किया गया है।
वहीं सुरक्षा के लिहाज से इन इलाकों में पहले ही पुलिस व अधर्सैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:
SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण
PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक
कोंडागांव न्यूज, कोंडागांव विधानसभा, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग, कोंडागांव 56 गांवों में मतदान, Kondagaon News, Kondagaon Assembly, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Election Commission, Voting in 56 villages of Kondagaon