Advertisment

Breaking News: प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सिनेशन के लिए केंद्र सरकार ने दी यह सौगात, जानें किसे मिलेगा फायदा

Breaking News: प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सिनेशन के लिए केंद्र सरकार ने दी यह सौगात, जानें किसे मिलेगा फायदा For record vaccination in the state, the central government gave this gift, know who will get the benefit

author-image
Bansal News
Breaking News: प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सिनेशन के लिए केंद्र सरकार ने दी यह सौगात, जानें किसे मिलेगा फायदा

भोपाल। प्रदेश में सोमवार से कोरोना वैक्सिनेशन का महाअभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान के पहले दिन प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीन लगाई गई हैं। प्रदेश में सोमवार को 16 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है। इस रॉकॉर्ड वैक्सिनेशन अभियान के बाद केंद्र सरकार ने मप्र को बड़ी सौगात दी है। वहीं मप्र की इस उपलब्धि को देखते हुए केंद्र सरकार राज्य सरकार को प्रोत्साहित करने के लिए वैक्सीन के अतिरिक्त डोज भी देगी। बता दें कि प्रदेश में 21 जून यानी सोमवार से वैक्सिनेशन महाअभियान शुरू किया गया है।

Advertisment

सोमवार को पहले दिन करीब 16 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। एक दिन में 16 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगाकर देश में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। सोमवार को देश में हुए कुल टीकाकरण का लगभग 20 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और उनके द्वारा राज्यों को नि:शुल्क वैक्सीन देने के निर्णय से टीकाकरण महाअभियान सफल हुआ है। वैक्सीनेशन के मामले मे मध्यप्रदेश अन्य राज्यों से अव्वल रहा है। सभी को धन्यवाद। बता दें कि प्रदेश में यह वैक्सिनेशन अभियान पूरी तरह सफल रहा है।

एक हफ्ते चलेगा वैक्सिनेशन अभियान...

बता दें कि यह वैक्सिनेशन अभियान सोमवार से शुरू हो चुका है। सोमवार को करीब 16 लाख 95 हजार 592 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इंदौर में करीब 2.20 लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए। वहीं राजधानी भोपाल में 1.5 लाख वैक्सीन लोगों को लगाई गई। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 1.45 करोड़ लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सिनेशन के लिए पीएम मोदी ने भी तारीफ की है। प्रदेश में लगातार वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। यह अभियान अभी भी प्रदेशभर में जारी रहेगा।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार cm shivraj singh chauhan corona in MP CM Shivraj Singh CM Chauhan college khulenge college open in mp mp me cinema hall khulenge mp me khulenge college mp me ullock vaccine maha abhiyan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें