मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय… किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन!
मैं दफ्तर में बैठकर काम करने वाला मंत्री नहीं कृषि मंत्री शिवराज ने किया किसानों से संवाद मैं हर मंगलवार को किसानों से मिलता हूं दौरे पर जाता हूं, वहां भी किसानों से मिलता हूं मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय है- शिवराज सिंह