Advertisment

इतिहास रचने वाली फुटबॉल खिलाड़ी सारा फुलर को बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया आमंत्रित

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

नेशविल (अमेरिका), 18 जनवरी (एपी) ‘पावर फाइव कॉन्फ्रेंस फुटबॉल गेम’ में गोल दागने वाली पहली महिला खिलाड़ी सारा फुलर ने बताया कि उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ समारोह में आमंत्रित किया गया है।

Advertisment

बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

फुलर ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘अमेरिका की सबसे बड़ी परम्परा का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण मिलना एक गर्व की बात है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ यह एतिहासिक शपथ समारोह सभी अमेरिकी महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद खास है। रूढि़यां टूट रही हैं।’’

कोविड-19 के कारण और छह जनवरी को अमेरिका के संसद भवन पर हुए हमले के मद्देनजर इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या इस बार बेहद कम होगी।

Advertisment

फुलर 28 नवम्बर को ‘पावर फाइव’ के लिए खेलने वाली पहली महिला बनी थी।

एपी निहारिका मानसी

मानसी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें