हाइलाइट्स
- 30 मई 2025 को जारी किया आदेश
- स्वयं के व्यय पर तत्काल ट्रांसफर किए
- उज्जैन से दो अधिकारी का तबादला
MP Food Safety Officers Transfer 2025: लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 9 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। भोपाल के खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे का जबलपुर तबादला किया गया। फूड सेफ्टी अधिकारी पंकज श्रीवास्तव भोपाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी का प्रभार संभालेंगे।
यह आदेश 30 मई 2025 को अवर सचिव सीमा डहेरिया द्वारा जारी किया गया। जिसमें भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, पन्ना, हरदा, शाजापुर, डिंडोरी के अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए। अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक यह ट्रासफर अधिकारियों के स्वयं के व्यय पर तत्काल प्रभाव से किए गए।
जानें किस अधिकारी का कहां किया ट्रांसफर
भोपाल खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक देवेंद्र कुमार दुबे का जबलपुर स्थानांतरण हुआ।
जबलपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक पंकज श्रीवास्तव का भोपाल तबादला हुआ।
उज्जैन खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक महेन्द्र वर्मा का शाजापुर ट्रांसफर किया।
इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक हिमाली सोनपाठकी का देवास स्थानांतरण हुआ।
उज्जैन खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक राजू सोलंकी का नीमच तबादला किया।
पन्ना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक नीतू खरे का छतरपुर ट्रांसफर हुआ।
हरदा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक ज्योति बंसल का सीहोर स्थानांतरण किया।
शाजापुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक दीपा टटवाड़े का उज्जैन तबादला हुआ।
डिंडौरी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उपसंचालक संध्या मार्को का छिंदवाड़ा ट्रांसफर किया।
यह खबर भी पढ़ें: MP NEWS: जिंदा नही कर सकते तो फिर… बकरीद की कुर्बानी को लेकर Bageshwar Baba का बयान वायरल.!
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
तहसीलदार-सीएसपी फैमली विवाद: CSP ख्याति बोलीं-पति जान से मारना चाहता है, शैलेंद्र ने कहा-कटनी SP हत्या करवाना चाहते हैं
Tehsildar CSP Family Dispute: दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार, 31 मई को कटनी में सीएसपी ख्याति के बंगले पर सुलह के बजाय नया बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला थाने पहुंचा। तहसीलदार और दोनों परिवार के लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…