सरगुजा। छत्तीसगढ़ के जनजातीय बाहुल्य संभाग सरगुजा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को सीतापुर ब्लॉक में जिले की पहली फूड प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत की गई। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी परियोजना के अतंर्गत प्रस्तावित इस नवीन फूडपार्क की स्थापना की गई है। राज्य शासन की ओर से फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्ता को मिलेगी मजबूती
इस योजना से सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में भी रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहती है। आज भी ग्रामीण इलाके ज्यादातर युवा रोजगार की तलाश में राजधानी या देश के बड़े शहरों का रुख करते हैं। इससे राज्य में पलायन बढ़ता है। सरकार की इस परियोजना का अगर सफलता पूर्वक संचालन किया गया तो कई लोगों को आर्थिक स्तर पर मजबूती मिलेगी।
खाद्य मंत्री अमरजीत ने दी जानकारी
इस दौरान बंसल न्यूज से खास बातचीत में सीतापुर के क्षेत्रीय विधायक और सूबे के खाद्य मंत्री अमरजीत ने बताया कि सीतापुर ब्लॉक के उलकिया में फूड प्रोसेसिंग यूनिट डलने से यहां उद्योग से कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण में आसानी होगी। वहीं साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और फूड प्रोसेसिंग यूनिट डलने से सीतापुर सहित सरगुजा का विकास होगा।
गणपति विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी रैली में DJ रहेगा बैन
सरगुजा पुलिस ने पुलिस विशेष त्योराहों को लेकर शहर में डीजे बजाने पर रोक लगाई है। इस संबंध में जिले के कोतवाली थाने में बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
कोतवाली थाने में हुई बैठक
दरअसल, आज गणपति विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी दोनों पर्व एकसाथ है। ऐसे में शहर में दोनों ही त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने गणपति विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी को लेकर दोनों वर्गों की क्या-क्या तैयारियां हैं। उन पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया है कि इस दौरान रैली के दौरान डीजे पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा।
एसडीओपी ने कही ये बात
एसडीओपी ने आगे कहा कि लाउडस्पीकर की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इससे माहौल भी बिगड़ने की संभावना रहती है। इन कारणों को देखते हुए दोनों वर्गों को डीजे को रैली में शामिल न करने की समझाइस दी है।
पुलिस के इस फैसले पर दोनों ही समुदाय के लोगों ने सहमति जाहिर की। साथ ही पुलिस की तरफ से कहा है कि अगर आदेश का उल्लघंन होता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Hair Fall Science: क्या सच में बाल झड़ते नहीं बूढ़े होकर मरते है, जानिए क्या कहता है विज्ञान
छत्तीसगढ़ न्यूज, सरगुजा छत्तीसगढ़, फूड प्रोसेसिंग यूनिट सीतापुर, उलकिया गांव सीतापुर, खाद्य मंत्री अमरजीत, Chhattisgarh News, Surguja Chhattisgarh, Food Processing Unit Sitapur, Ulkiya Village Sitapur, Food Minister Amarjeet