Advertisment

Food Poisoning Incident : विषाक्त भोजन करने से 3 बच्चों ने तोड़ा दम ! 11 लोगों का इलाज जारी

author-image
Bansal News
Food Poisoning Incident :  विषाक्त भोजन करने से 3 बच्चों ने तोड़ा दम !  11 लोगों का इलाज जारी

कोयंबटूर। Food Poisoning Incident तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के एक निराश्रित गृह में कथित रूप से विषाक्त भोजन करने से बृहस्पतिवार को तीन लड़कों की मौत हो गई और 11 अन्य को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

अधिकारियों ने बताया कि लड़कों ने बुधवार रात को चावल के साथ ‘रस्सम’ और लड्डू खाए थे। इसके बाद उनमें से कई को उल्टियां और पेचिश होने लगी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने नाश्ता किया तो उनकी हालत बिगड़ गई और उनमें से कुछ बेहोश हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें तिरुपुर और अविनाशी के सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। अस्पताल में तीन लड़कों की मौत हो गई जिनकी उम्र आठ से 13 वर्ष के बीच थी जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा और तीन अन्य आईसीयू में भर्ती हैं।

मामले में जांच शुरू

तिरुपुर के जिला कलेक्टर एस विनीत ने कहा कि विषाक्त भोजन की शुरुआती रिपोर्ट के बाद नमूने इकट्ठे कर लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में ‘श्री विवेकानंद हॉम फॉर डेस्टिट्यूट’ संस्थान दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और निराश्रित गृह के संचालकों से पूछताछ कर रही है।

Food Poisoning basara iiit students food poisoning first aid food poisoning treatment first aid for food poisoning food poison incident food poisoning (disease or medical condition) food poisoning cases food poisoning effect food poisoning first aid food poisoning funny food poisoning history food poisoning in calizon food poisoning in urdu food poisoning incident food poisoning tondo food poisoning treatment food poisoninng poisoning
Advertisment
चैनल से जुड़ें